Advertisement
किसान की गोली मारकर हत्या
पालीगंज : खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के काढ़ेकुढ़ा गांव में गुरुवार की रात पटवन करने के बाद मचान पर सो रहे किसान की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए खेत में गये तो घटना की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने शव को […]
पालीगंज : खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के काढ़ेकुढ़ा गांव में गुरुवार की रात पटवन करने के बाद मचान पर सो रहे किसान की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए खेत में गये तो घटना की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक काढ़ेकुढ़ा निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ बैजू सिंह (50 वर्ष) गुरुवार की रात घर से खाना खाकर लगभग 11:30 बजे खेत में पटवन के लिए निकले .सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेत की तरफ गये, तो देखा कि मचान पर बैजू की लाश पड़ी हुई है.
उसके सिर में गोली मारी गयी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. वहीं, परिजनों ने बताया कि खेत घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है .
रात में धमाके की आवाज सुनी थी, लेकिन उन्हें लगा कि कि गांव से ही बरात बगल के गांव में गई थी उसी में पटाखा छोड़ा गया है. जहां पर हत्या हुई है उससे कुछ ही दूरी पर पानी के लिए फिटर चल रहा था और एक बल्ब भी लगा था, लेकिन अपराधियों ने पहले बल्ब को बुझाया फिर उसके बाद बैजू के सिर में गोली मारी.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि गांव में लगभग पांच वर्ष पूर्व किसान पर 307 का मामला दर्ज था, लेकिन दोनों पक्षों में सुलह- समझौता हो गया था .वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. किसान को चार बच्चे प्रिंस कुमार (5 वर्ष),कोमल कुमारी (12 वर्ष),मारगो (4 वर्ष) व सुमित्री (3 वर्ष) हैं. पिता की हत्या के बाद बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल था. फिलहाल उसकी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement