Advertisement
नाली-गली व जलापूर्ति योजनाओं में इस्तेमाल सामग्री की होगी जांच
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में प्रयोग की जानेवाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच होगी. नाली-गली पक्कीकरण में बन रहे पीसीसी रोड, प्रयुक्त हो रहे पेवर ब्लॉक्स, ब्रिक्स आदि की जांच पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग की प्रयोगशाला […]
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में प्रयोग की जानेवाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच होगी.
नाली-गली पक्कीकरण में बन रहे पीसीसी रोड, प्रयुक्त हो रहे पेवर ब्लॉक्स, ब्रिक्स आदि की जांच पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग की प्रयोगशाला में होगी. वहीं, पेयजल योजना में प्रयोग हो रही सामग्रियों की जांच पीएचईडी की प्रयोगशाला में होगी. पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी डीएम को इन योजनाओं में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों की जांच कराने को कहा है.
इसके लिए सैंपल इकट्ठा कर पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य व पीएचईडी की प्रयोगशाला में भेजने का निर्देश दिया गया है. प्रयोगशाला में जांच होने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाये. नाली-गली पक्कीकरण व पेयजल निश्चय योजना में प्रयुक्त होनेवाले सामग्रियों को लेकर शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. प्रयुक्त होनेवाली सामग्री मानक के अनुसार नहीं लगाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement