Advertisement
छह नहीं, 17 लाख में तय हुआ था डीडब्ल्यूओ की हत्या का मामला
रामजी ने राशि लौटाने से कर दिया था इन्कार पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने किया खुलासा सीतामढ़ी/पटना : डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या के मामले में दिन-ब-दिन नये तथ्य पुलिस को हाथ लग रहे हैं. कल तक यह राज बना हुआ था कि डीडब्ल्यूओ की हत्या के लिए साजिशकर्ता मो अली उर्फ बबलू […]
रामजी ने राशि लौटाने से कर दिया था इन्कार
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने किया खुलासा
सीतामढ़ी/पटना : डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या के मामले में दिन-ब-दिन नये तथ्य पुलिस को हाथ लग रहे हैं. कल तक यह राज बना हुआ था कि डीडब्ल्यूओ की हत्या के लिए साजिशकर्ता मो अली उर्फ बबलू एवं आरोपितों के बीच कितनी राशि की डील हुई था. पर अब राज साफ हो गया है. वैसे शुरू में हत्या के लिए छह लाख की सुपारी देने की बात कही गयी थी. जब पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपितों से पूछताछ की है, तो सामने आया है कि डीडब्ल्यूओ की हत्या का मामला छह नहीं, 17 लाख रुपये में डील हुआ था.
काम नहीं होने पर ‘काम’ तमाम की योजना : दरअसल, मो अली उर्फ बबलू छात्रवृत्ति की राशि की हेराफेरी करता था पर उसमें बच जा रहा था. डीडब्ल्यूओ दत्त ने उसकी कारगुजारी को पकड़ लिया था. साथ ही राशि की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी थी.
इस कार्रवाई से बचने के लिए बबलू ने सीधे हत्या की ही साजिश रच डाली थी. उसने यह सोच लिया था कि जिला कल्याण कार्यालय में उसका लंबित कार्य नहीं हुआ, तो वह डीडब्ल्यूओ का ‘काम’ तमाम कर देगा. इसके लिए उसने सोहन ठाकुर के माध्यम से रामजी राय से संपर्क साधा. हत्या का सौदा 17 लाख में तय हुआ. प्रथम किस्त के रूप में बबलू ने रामजी को नौ लाख रुपये दिये थे. पुलिसिया पूछताछ में मो अली, रामजी व सोहन ठाकुर ने इसका खुलासा किया है.
नहीं लौटेगा पैसा, काम ही करा लो
फरवरी, 2018 से ही हत्या का तानाबाना बुना जा रहा था. एक समय ऐसा आया कि बबलू ने रामजी को डीडब्ल्यूओ की हत्या करने से रोक दिया था. कहा था कि कल्याण कार्यालय में उसका काम हो जाने वाला है.
उसने रामजी से पैसा लौटा देने की बात भी कही थी. रामजी ने राशि लौटाने से साफ तौर पर इन्कार कर दिया था. उसका कहना था कि राशि नहीं लौटायेंगे, काम ही करा लो. जब कल्याण कार्यालय में बबलू का काम नहीं हुआ, तो उसने हत्या की हरी झंडी दे दी. गौरतलब है कि पुलिस बबलू, रामजी व सोहन को रिमांड पर लेकर हत्या के बाबत एक-एक बिंदु पर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement