21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के लिए बोर्ड ऑफ स्टडी की होगी बैठक

11 विषयों के लिए बैठक एक माह तक चलेगी पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में सत्र 2018-19 से 11 विभागों में पीजी की पढ़ाई का खाका तैयार हो रहा है. अब यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रही है. कोर्स को लेकर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू होगा. पीयू रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार […]

11 विषयों के लिए बैठक एक माह तक चलेगी
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में सत्र 2018-19 से 11 विभागों में पीजी की पढ़ाई का खाका तैयार हो रहा है. अब यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रही है. कोर्स को लेकर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू होगा. पीयू रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि पीजी कोर्स के लिए अब बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक होनी है. करीब एक माह तक बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक चलेगी. कोर्स को बेहतर तरीके से तैयार किया जायेगा. नये प्रारूप के अनुसार कोर्स को लागू किया जायेगा. कोर्स को बेहतर तरीके से डिजाइन किया जायेगा.कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल भी समय पर पीजी कोर्स शुरू करने को लेकर चिंतित हैं.
कुलपति का कहना है कि एमयू जल्द ही ग्रेजुएशन फाइनल इयर का एग्जाम लेकर रिजल्ट जारी करे. रिजल्ट के बाद यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेगी. यूनिवर्सिटी का यह पहला सत्र होगा. पहले सत्र से यूनिवर्सिटी बेहतर काम करना चाह रही है. इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 11 पीजी में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, कॉमर्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और मनोविज्ञान की पढ़ाई शुरू होगी. रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी कोर्सों के विशेषज्ञ बोर्ड ऑफ स्टडी में शामिल होंगे. कोर्स को कहां चलाया जायेगा इसको लेकर भी स्थान तय किया जायेगा.
आज एकेडमिक काउंसिल की होगी बैठक : गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी. बैठक में एकेडमिक संबंधित कई निर्णय लिये जायेंगे. इसमें वित्तीय संबंधित कई फैसलों के साथ-साथ पठन-पाठन को लेकर निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सभी कॉलेजों के प्राचार्य भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें