Advertisement
पटना : सुबह निगम कर्मचारी से की गयी छिनतई शाम को पार्षद के देवर पर चाकू से हमला
पार्षद पिंकी कुमारी और देवर रोहित राज उर्फ रणधीर से पहले से है चुनावी रंजिश पटना : दारोगा राय पथ में ऊर्जा विभाग के गेट के समीप बुधवार की सुबह करीब सात बजे निगम कर्मचारी पवन कुमार के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान पवन के गले से चेन भी छीन ली गयी और उसका […]
पार्षद पिंकी कुमारी और देवर रोहित राज उर्फ रणधीर से पहले से है चुनावी रंजिश
पटना : दारोगा राय पथ में ऊर्जा विभाग के गेट के समीप बुधवार की सुबह करीब सात बजे निगम कर्मचारी पवन कुमार के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान पवन के गले से चेन भी छीन ली गयी और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया.
इस मामले में पवन ने महिला पार्षद पिंकी कुमारी के देवर रोहित राज उर्फ रणधीर के खिलाफ कोतवाली में सनहा दर्ज कराया है. इसमें पिंकी के पति रंजीत कुमार और सफाई निरीक्षक अर्जुन प्रसाद गवाह हैं.
वहीं इस घटना के बाद शाम को करीब छह बजे बोरिंग रोड चौराहे के समीप संप हाऊस के पास रोहित राज पर चाकू से हमला किया गया. चाकू रोहित के आंख के ऊपर ललाट पर लगा है.
घटना के दौरान वह लहूलुहान हो गया. रोहित के भाई रणवीर को भी पीटा गया है. रोहित और उसके साथ के लोगों ने भी पिंकी कुमारी और उसके पति के साथ मारपीट की. करीब एक दर्जन लोग काफी देर तक मारपीट करते रहे, जिससे सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची एसके पुरी पुलिस ने मामला शांत कराया.
महिला पार्षद पिंकी कुमारी और पति पर भी है हमला कराने का आरोप
इस घटना के बाद रोहित राज उर्फ रणधीर कुमार ने एसकेपुरी थाने में पार्षद पिंकी कुमारी, पार्षद पति रंजीत कुमार, संजय वर्मा, शिव कुमार, अदालतगंज का रहने वाला रंजीत कुमार, पवन कुमार और अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इससे पहले सुबह में जो पवन कुमार के साथ मारपीट हुई थी, उसमें रोहित पर मारपीट करने व मोबाइल को तोड़ने व चेन छिनतई का आरोप है.
इसमें पार्षद पति रंजीत कुमार और वार्ड सफाई निरीक्षक अर्जुन प्रसाद को घटना में गवाह बनाया गया है. शाम को रोहित पर हुए हमले के बाद पार्षद पति रंजीत कुमार और पवन पर मारपीट व चाकू से हमला करने का आरोप है. रोहित के खिलाफ कोतवाली में केस हुआ है, जबकि रोहित ने एसकेपुरी थाने में आवेदन दिया है.
विवाद के पीछे भ्रष्टाचार का है मामला : वैसे तो पिंकी कुमारी और उसके देवर रोहित राज के बीच पार्षद के चुनाव से ही रंजिश चल रही है. रोहित ने अपने पत्नी को भाभी पिंकी के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. इसमें पिंकी कुमारी चुनाव तो जीत गयीं, लेकिन दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ.
अब रोहित की तरफ से पिंकी द्वारा किये जा रहे निगम से संबंधित क्रियाकलापों को लेकर सवाल उठाया जाता है. हाल में विवाद की शुरुआत 30 जून से हुई है. दरअसल रोहित ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर शिकायत की थी कि पार्षद पिंकी कुमारी, वार्ड सफाई निरीक्षक अर्जुन प्रसाद, पवन कुमार मिल कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इस शिकायत के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद छिड़ा हुआ है. पुलिस रंजीत और रोहित दोनों को लेकर पीएमसीएच ले गयी. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
मारपीट के बाद तीन हिरासत में
पुलिस ने रोहित राज पर किये गये हमले के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें रंजीत कुमार, शिव कुमार, संजय वर्मा शामिल हैं. वहीं पार्षद पिंकी कुमारी का कहना है कि उसके देवर ने ही उनके पति रंजीत पर हमला किया है. वह जान से मार देना चाहते हैं. फिलहाल पिंकी की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement