Advertisement
पटना : जीएसटी और टैली भी सीखेंगे सूबे के युवा, मिलेगा रोजगार
श्रम संसाधन विभाग और कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने में जुटे पटना : राज्य का कौशल विकास मिशन अब युवाओं को जीएसटी संचालक बनने के लिए प्रशिक्षित करेगा. इसके साथ ही युवाओं को लेखा संधारण(टैली साॅफ्टवेयर) में भी ट्रेंड किया जायेगा. कौशल विकास मिशन इसकी तैयारी में जुट गया है. राज्य […]
श्रम संसाधन विभाग और कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने में जुटे
पटना : राज्य का कौशल विकास मिशन अब युवाओं को जीएसटी संचालक बनने के लिए प्रशिक्षित करेगा. इसके साथ ही युवाओं को लेखा संधारण(टैली साॅफ्टवेयर) में भी ट्रेंड किया जायेगा. कौशल विकास मिशन इसकी तैयारी में जुट गया है. राज्य का श्रम संसाधन विभाग और कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने में जुटे हुए हैं.
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अब तक 8.31 लाख युवाओं ने निबंधन करा रखा है. राज्य में फिलहाल 1602 कौशल विकास केंद्र चल रहे हैं. इन केंद्रों पर 42967 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन्हें अभी हिंदी-अंग्रेजी में बोलना सिखाया जा रहा है.
व्यवहार कौशल और कंप्यूटर की भी जानकारी दी जा रही है. अब तक 2.80 लाख से अधिक युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं. इसमें करीब आठ हजार को रोजगार मिल चुका है. ट्रेनिंग के बाद बड़ी संख्या में युवा कौशल विकास केंद्रों पर ही लर्निंग फैसिलेटर हो गये हैं.
मांग के अनुरूप जीएसटी एकाउंटेंट उपलब्ध नहीं
देश में जीएसटी लागू हुए एक साल हो चुका है. लेकिन मांग के अनुरूप जीएसटी एकाउंटेंट उपलब्ध नहीं हो पा रहे. अभी उतनी संख्या में फैसिलेटर भी नहीं है. इसके अलावा लेखा संधारण में भी लोगों की जरूरत पड़ रही है.
जीएसटी में युवाओं की मांग को देखते हुए कौशल विकास मिशन अपने कौशल विकास केंद्रों में इसकी ट्रेनिंग की व्यवस्था कर रहा है. यहां जीएसटी के अलावा टैली सॉफ्टवेयर की भी ट्रेनिंग मिलेगी. इस ट्रेनिंग के लिए युवाओं को किसी तरह शुल्क नहीं देना होगा. वैसे तो यह ट्रेनिंग कोई भी युवा ले सकता है, लेकिन कॉर्मस की पढ़ाई करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी.
राज्य के श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह कहते हैं कि जीएसटी व टेली की ट्रेनिंग के कोर्स मेटेरियल के लिए टेंडर निकाला गया है. कोर्स मेटेरियल मिलने के बाद उसकी समीक्षा होगी. जो कोर्स अधिक उपयोगी होगा उसकी ट्रेनिंग करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement