21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर पड़ा रहता है बिल्डिंग मटेरियल, हर दिन हादसे

पटना : भले ही जमीन सरकारी हो, कोई सार्वजनिक रास्ता या मुख्य सड़क हो, लेकिन आजकल उस पर आम लोगों के यातायात से अधिक,बिल्डिंग मटेरियल रखने के काम किये जा रहे है. राजधानी की मुख्य सड़कों के अलावा गली-मुहल्लों की सड़कों पर लोग अपने निर्माण के लिए बालू, गिट्टी, ईंट के लेकर सरिया तक रखने […]

पटना : भले ही जमीन सरकारी हो, कोई सार्वजनिक रास्ता या मुख्य सड़क हो, लेकिन आजकल उस पर आम लोगों के यातायात से अधिक,बिल्डिंग मटेरियल रखने के काम किये जा रहे है. राजधानी की मुख्य सड़कों के अलावा गली-मुहल्लों की सड़कों पर लोग अपने निर्माण के लिए बालू, गिट्टी, ईंट के लेकर सरिया तक रखने के काम अा रहा है. लोग अपने घर के सामने सड़क पर ही इस वस्तुओं के रखने के लिए उपयोग कर रहे हैं.
शहर में ऐसे दर्जनों स्पॉट है, जहां ऐसी स्थिति देखी जा सकती है. राजीव नगर, इंद्रपुरी, पटेल नगर, इंद्रा नगर, बाइपास की सड़क, बोरिंग कैनाल रोड से लेकर कई प्रमुख इलाकों में इन दिन ऐसे हालात देखे जा सकते हैं. इसका परिणाम होता है कि एक तो सड़क अतिक्रमित हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर बालू गिट्टी रखने से पीक आॅवर में जाम की स्थिति बनती है जिससे अाये दिन इन जगहों पर लोग गिर कर दुर्घटना का शिकार होते हैं.
निगम ने इसके लिए किया है टास्क फोर्स का गठन
नगर निगम ने इस तरह के अतिक्रमण हटाने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन कर रखा गया है. बीते वर्ष नगर आयुक्त के स्तर से नगर पालिका अधिनियम का हवाला देकर स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन किया था. इसके बाद सभी अंचलों में आवश्यकतानुसार 20 से 30 मानव बल उपलब्ध कराया गया है. जब टाॅस्क फोर्स का गठन किया गया था तब कुछ दिनों तक कार्रवाई की गयी, इसके बाद कोई नहीं की गयी.
निजी उपयोग के साथ सड़क पर ही सजा रखी है दुकान
कई जगहों पर स्थिति ऐसी है कि लोग ना केवल निजी उपयोग के लिए सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल रखते है, जबकि कई जगहों पर तो लोगों ने बकायदा सड़क पर ही दुकान खोल रखी है.
राजीव नगर मेन रोड, इंद्रापुरी रेलवे लाइन से लेकर बाइपास सीपरा पुल के मीठापुर मोड़, दीघा अशियाना रोड़, अनियाबाद से बेऊर मोड़ से लेकर कई जगहों पर इस तरह की दुकानें खुली हैं. इस कारण से इस रास्ते पर पूरे समय बालू गिट्टी सड़क के किनारे ही पड़ा रहता है. जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं. कई बार शिकायत के बाद भी स्थानीय थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें