Advertisement
पटना : पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है गंगा देवी कॉलेज
क्लासरूम व समय पर क्लासेज के नहीं होने की समस्याओं के साथ मूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस रहीं छात्राएं पटना : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. यहां पीने का शुद्ध पानी, गंदा शौचालय और क्लासरूम व समय पर क्लासेज के नहीं होने की समस्याएं […]
क्लासरूम व समय पर क्लासेज के नहीं होने की समस्याओं के साथ मूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस रहीं छात्राएं
पटना : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. यहां पीने का शुद्ध पानी, गंदा शौचालय और क्लासरूम व समय पर क्लासेज के नहीं होने की समस्याएं हैं. यह कॉलेज आज भी कई मायने में अन्य कॉलेजों के मुकाबले काफी पीछे है. कॉलेज के हॉस्टल से लेकर लाइब्रेरी तक कमियां ही कमियां हैं. पढ़ाई को लेकर जब वहां की छात्राओं से पूछा गया, तो बीए सेकेंड इयर की कई छात्राओं ने बताया कि समय पर हमारी कक्षाएं कभी शुरू ही नहीं होती हैं.
टंकी का पानी पीने को मजबूर छात्राएं
छात्राओं के लिए कॉलेज में पानी की व्यवस्था के नाम पर पुरानी टंकी है. जो महीनों से साफ नहीं हुई है. छात्राओं ने बताया कि वे कोशिश करती हैं कि घर से ही इतना पानी ले आएं ताकि कॉलेज में टंकी का पानी न पीना पड़े. वैसे तो कॉलेज में एक प्यूरिफायर है वह भी काफी दिनों से खराब होने से छात्राओं को टंकी का पानी पीना पड़ रहा है. गर्मी में समस्या और अधिक बढ़ जाती है.
कॉलेज में केवल एक ही शौचालय : कॉलेज में केवल एक ही शौचालय इस्तेमाल के लायक है. कॉलेज के पीछे एक शौचालय है जो झाड़ियों के बीच है जिसकी हालत काफी बुरी है. छात्राएं उसका इस्तेमाल नहीं करती हैं. कॉमन रूम में कहने को शौचालय बना दिया गया है लेकिन उसे कभी साफ ही नहीं किया जाता है. अत: छात्राओं के इस्तेमाल के लिए केवल एक ही शौचालय है. ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है.
ज्यादातर महिला कॉलेजों में कैरियर काउंसेलिंग सेल होता है, जिससे छात्राओं को कैरियर से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं. इस मामले में कॉलेज काफी पीछे है.
तीसरे वर्ष की छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में कभी भी प्लेसमेंट के लिए कोई कंपनी नहीं आती है. आज के बदलते वक्त में हर कॉलेज की अपनी वेबसाइट है, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपडेटेड रहते हैं. ऐसे में कॉलेज की कोई वेबसाइट ही नहीं है. ऐसे में छात्राओं को बहुत परेशानी होती है किसी भी सूचना के लिए उन्हें कॉलेज ही आना पड़ता है.
हॉस्टल में अब भी काम जारी
एक ओर जहां कुछ महिला कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा छात्राओं को मिल रही है. वहीं गंगा देवी कॉलेज में हॉस्टल का काम कई महीनों से चल रहा है. पिछले एक साल से हॉस्टल शुरू नहीं हो पाया है.
जब भी कॉलेज की प्राचार्या से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉलेज का हॉस्टल बन कर तैयार है. बस उसका उद्घाटन होते ही छात्राएं इसका इस्तेमाल करेंगी. कॉलेज द्वारा हॉस्टल के लिए नोटिस निकाला जा चुका है, लेकिन अभी हॉस्टल का कुछ काम होना बाकी है.
फंड मिलते ही शुरू होगा काम
कॉलेज में काम हो रहा है. जल्द ही वाटर प्यूरिफायर लगाये जायेंगे. शाैचालय के लिए प्लान दिसंबर में ही भेज दिया गया है. बस मंजूरी और फंड मिलने पर काम तुरंत शुरू कर दिया जायेगा. अभी फंड की कमी है.
-श्यामा राय, प्राचार्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement