जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने वाले अब क्या कहेंगे : भाजपा
Advertisement
धूमधाम से मनायी गयी जीएसटी की वर्षगांठ
जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने वाले अब क्या कहेंगे : भाजपा पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा कि एक जुलाई 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू किया गया था. प्रारंभिक काल की दिक्कतों से परेशान व्यापारियों की सहानुभूति बटोरने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने […]
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा कि एक जुलाई 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू किया गया था. प्रारंभिक काल की दिक्कतों से परेशान व्यापारियों की सहानुभूति बटोरने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कर-प्रणाली का मखौल उड़ाते हुए इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने में जरा भी संकोच नहीं किया. देश में कई तरह के लगने वाले अप्रत्यक्ष करों का एकीकृत रूप जीएसटी कर-प्रणाली को साल भर पूर्व भाजपा सरकार ने लागू कर परोक्ष कर व्यवस्था में परिवर्तन लाने का काम किया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जीएसटी से सरकार के खजाने पर सकारात्मक असर पड़ा है. कर-संग्रह अधिक होने से सरकार देश में विकास कार्यों को और अधिक गति देने में सक्षम हो सकेगी साथ ही राजकोषीय घाटे को और अधिक नियंत्रित कर सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement