Advertisement
पटना : बिहटा व नौबतपुर में अपराध रोकने को लेकर बना एसओजी
पटना : पटना जिले में अपराध रोकने व विधि- व्यवस्था को लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को कई निर्देश जारी किये हैं. जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज व तीनों सिटी एसपी के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. बिहटा और नौबतपुर में अपराधियों […]
पटना : पटना जिले में अपराध रोकने व विधि- व्यवस्था को लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को कई निर्देश जारी किये हैं. जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज व तीनों सिटी एसपी के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. बिहटा और नौबतपुर में अपराधियों को पकड़ने व उन पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन कर दिया गया है.
यह ग्रुप इन दोनों क्षेत्रों में 24 घंटे काम करेगा और उनका सहयोग स्थानीय थाना करेंगे. इस ग्रुप में एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ रामाकांत प्रसाद, बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, नौबतपुर थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र चौधरी व बहादुरपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार को शामिल किया गया है.
इस ग्रुप को उस इलाके में सक्रिय 10 से अधिक अपराधियों की एक लंबी सूची दी गयी है. अपराधियों में मनोज सिंह, माणिक सिंह, अभिषेक उर्फ मुचकुंद, नेपाली उर्फ नीरज, गुड्डू, राकेश कुमार, विलियम, प्रकाश कुमार, अनीश कुमार व रितेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं. खास बात यह है कि इन अपराधियों व उनके ग्रुप के सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम पर कोई किसी प्रकार का दबाव नहीं देगा.इसके साथ ही बिहार के बाहर भी छापेमारी करने की शक्ति प्रदान की गयी है.
ग्रामीण इलाकों को भी किया जायेगा अपराधमुक्त
बैठक में पटना के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों को भी अपराध मुक्त रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में पांच इंस्पेक्टरों की जल्द ही पोस्टिंग की जायेगी. इसके साथ ही थाने में तैनात हर पुलिसकर्मी को हथियार रखने का निर्देश दिया गया है.
जोनल आईजी ने जिले के सभी थानों में तैनात थानेदारों, एसआई व एएसआई को दो दिनों के अंदर पुलिस लाइन से हथियार इश्यू कराने और अपनी ड्यूटी के समय साथ में रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पटना जोन में शामिल हर थाने के थानेदार को अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ एक घंटे बैठक कर केस पर विचार-विमर्श करना होगा. इसके लिए शाम के 7:30 बजे से रात के 8:30 बजे का समय तय किया गया है.
मिलीं 100 बाइकें, क्यू मोबाइल की बढ़ी क्षमता
पटना जिले के क्यू मोबाइल की क्षमता को बढ़ाया गया है. इसके लिए 100 बाइकें दी गयी हैं. हर बाइक पर दो पुलिस जवानों की तैनाती होगी. पहले क्यू मोबाइल में 200 बाइकें शामिल थीं और अब तीन सौ हो गयी हैं. क्यू मोबाइल को गली-मुहल्लों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement