Advertisement
पटना : कॉपी जांचने वाले शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने और अंकों की गणना में गलती को लेकर काफी गंभीर है. बोर्ड ने वैसे शिक्षक, जिन्होंने कॉपी जांचने या अंकों की गणना में बड़ी गलती की है, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने और अंकों की गणना में गलती को लेकर काफी गंभीर है. बोर्ड ने वैसे शिक्षक, जिन्होंने कॉपी जांचने या अंकों की गणना में बड़ी गलती की है, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली में छह शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि बोर्ड के निर्देश पर देश भर में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है.
स्क्रूटनी में मिली हैं बड़ी गलतियां : पिछले ही दिनों परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी के दौरान अंकों की गड़बड़ी प्रकाश में आयी है, जो चौंका देने वाली है. सूत्र बताते हैं कि एक छात्रा को अंग्रेजी विषय में 16 अंक मिले थे.
उसकी कॉपी की स्क्रूटनी की गयी, तो अंकों की गणना में गलती मिली. स्क्रूटनी के दौरान गणना करने पर पता चला कि उसे 80 अंक मिले हैं. एक छात्र को अर्थशास्त्र में 9 अंक मिले थे, जो पुन: गणना करने पर 45 हो गये.
छह शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई : जानकारी के अनुसार अंकों की गणना में गलती करने के मामले में दिल्ली में बोर्ड की ओर से छह शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा गया है. इनमें तीन शिक्षक प्राइवेट व तीन सरकारी स्कूलों से हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement