पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में कायम पानी संकट व एसी के नहीं चलने की स्थिति में पैथोलॉजी में जांच प्रभावित हो गयी है. वहीं, रेडियोलॉजी विभाग में भी इसका असर पड़ा है. बताया जाता है कि परिसर में स्थित बोरिंग के मोटर में खराबी आने व पर्याप्त मात्र में पानी नहीं मिलने की स्थिति दस दिनों से समस्या कायम है. इसी बीच जैसे-तैसे काम चल रहा था. बुधवार को पानी नहीं आया. इतना ही नहीं एसी नहीं चलने की स्थिति में मशीन के ट्रिप करने से जांच प्रभावित हो रही है.
मशीन के नहीं चलने की स्थिति में पैथोलॉजी की जांच प्रभावित हो गयी. जांच कार्य प्रभावित होने की स्थिति में मरीज आक्रोशित हो गये. काफी देर तक परिसर में हंगामा व हो- हल्ला होता रहा. कर्मियों ने बताया कि सेंटर में पानी की भी समस्या है. पानी नहीं चलने से जांच कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं एसी भी बंद है. गर्मी की वजह से जांच मशीन लगातार ट्रिप कर रही है. इस कारण से जांच पर असर पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे की है. एक्सरे मशीन से भी एक्सरे होने में समय लग रहा था. ऐसे में जांच व एक्सरे कराने आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने हल्ला मचाया. दरअसल पूरे भवन में भूमिगत जलापूर्ति पाइप लाइन व बिजली का कनेक्शन बिछा है.