दो दर्जन से अिधक लोग घायल
Advertisement
कटिहार से पटना जा रही बस में सवार थे सौ से अधिक यात्री
दो दर्जन से अिधक लोग घायल कर्मनाशा पुल पार कर यूपी में वसूली करती हुई पकड़ी गयी बिहार पुलिस आधी रात को वसूली के चक्कर में लांघी सीमा पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर को स्टेशन डायरी इंट्री के बाद यूपी पुलिस ने छोड़ा पटना : बिहार पुलिस की नयी कारस्तानी सामने आयी है. अवैध वसूली में […]
कर्मनाशा पुल पार कर यूपी में वसूली करती हुई पकड़ी गयी बिहार पुलिस
आधी रात को वसूली के चक्कर में लांघी सीमा
पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर को स्टेशन डायरी इंट्री के बाद यूपी पुलिस ने छोड़ा
पटना : बिहार पुलिस की नयी कारस्तानी सामने आयी है. अवैध वसूली में मशगूल कैमूर जिले के दुर्गावती थाने की पेट्रोलिंग पार्टी बिहार की सीमा छोड़ कर यूपी की सीमा में चली गयी. दरअसल पेट्रोलिंग पार्टी कर्मनाशा नदी ब्रिज के पास गयी थी. यहां ट्रकों से वसूली की जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक का पीछा करते हुए ये लोग यूपी की सीमा (चंदौली जिला) में ब्रिज के उस पार चले गये. वहां पर थाने की जिप्सी लगा कर वसूली शुरू कर दी गयी. ट्रक ड्राइवरों ने यूपी में बिहार पुलिस को देखा तो स्थानीय थाने को सूचना दे दी. इस पर सैयदराजा
कर्मनाशा पुल पार…
थाने के प्रभारी एसपी सिंह ने पुलिस टीम भेज कर मामले की जांच करायी. इस दौरान यूपी पुलिस को देख कर बिहार की पेट्रोलिंग पार्टी वहां से फरार हो गयी. लेकिन जिप्सी मोड़ने के चक्कर में ड्राइवर परवेज खान पकड़ा गया. यूपी पुलिस परवेज को थाने ले गयी. इसके अलावा बीआर-45-पी-7501 नंबर की पुलिस की जिप्सी को भी थाना ले जाया गया.
स्टेशन डायरी इंट्री करने के बाद ड्राइवर को यूपी पुलिस ने छोड़ा
थाने पर ड्राइवर से पूछताछ हुई. सैयदराजा के थानेदार एसपी सिंह का कहना है कि पूछताछ के दौरान ड्राइवर का व्यवहार संदिग्ध पाया गया. उसकी जेब से 1800 रुपये मिले, जिनके बारे में वह नहीं बता सका कि कैसा पैसा है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी का मौके से भाग जाना भी मामले को संदिग्ध करता है. उन्होंने बताया कि वसूली की जो सूचना दी गयी थी, वह प्रथमदृष्टया सही पायी गयी है.
उन्होंने दुर्गावती थाने के थानेदार आलोक कुमार सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि थाने की एक पेट्रोलिंग पार्टी एसआई उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में कर्मनाशा ब्रिज के पास गयी हुई है. लेकिन, उन्हें यह नहीं पता था कि पेट्रोलिंग पार्टी यूपी में पहुंच गयी है. इसके बाद दोनों राज्यों के इन थानेदारों के बीच हुई वार्ता के बाद यूपी पुलिस ने स्टेशन डायरी में इंट्री की और फिर बॉर्डर पार करा कर ड्राइवर को छोड़ा.
कैमूर एसपी ने दिया जांच का आदेश
जिस समय दुर्गावती थाने की पेट्रोलिंग पार्टी कर्मनाशा ब्रिज के उस पार यूपी में चली गयी थी, उस समय दुर्गावती थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह औरंगाबाद में थे. इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने कैमूर के एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन को सूचना दी. इस पर एसपी ने पेट्रोलिंग पार्टी में मौजूद पांच पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. यूपी पुलिस से भी बात की गयी. इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement