Advertisement
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य प्रवेश परीक्षा कल
शामिल होंगे 1267 अभ्यर्थी राजधानी में बनाये गये परीक्षा केंद्र पटना : बिहार बोर्ड की ओर से जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) की मुख्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 जून को किया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए राजधानी […]
शामिल होंगे 1267 अभ्यर्थी
राजधानी में बनाये गये परीक्षा केंद्र
पटना : बिहार बोर्ड की ओर से जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) की मुख्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 जून को किया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए राजधानी पटना में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हाल ही में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में चयनित 1,267 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 तथा दूसरी पाली का संचालन दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक किया जायेगा. दोनों पालियों में 150-150 अंकों के प्रश्नपत्र होंगे. इस तरह मुख्य परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. पहली पाली के प्रश्नपत्र में गणित के 100 अंक के सब्जेक्टिव व मेंटल एबिलिटी के 50 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इस पाली में हर परीक्षार्थी को 24 पृष्ठों की उत्तर पुस्तिका दी जायेगी. जबकि, दूसरी पाली में सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें हिंदी के 40, इंग्लिश के 40, साइंस के 40 व सोशल स्टडीज के 30 अंकों के प्रश्न होंगे. इस पाली में ओएमआर शीट का उपयोग होगा.
निगेटिव मार्किंग नहीं, कैलकुलेटर व गैजेट्स पर रहेगी रोक : बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. परीक्षा में पूछे जानेवाले सभी प्रश्नों का स्तर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से पांचवीं कक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.
वहीं, परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाने पर रोक रहेगी. ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, ई-रेजर, ब्लेड, नेल आदि का प्रयोग वर्जित होगा. इनका इस्तेमाल किये जाने की स्थिति में परीक्षाफल अमान्य करदिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement