Advertisement
पटना : पीयू में पीएचडी के लिए साक्षात्कार शुरू
इतिहास, कॉमर्स व लॉ विभाग में हुआ साक्षात्कार पटना : पटना विवि में पीएचडी का साक्षात्कार शुरू हो गया है. इतिहास से पीएचडी के लिए साक्षात्कार लिया गया. इतिहास के लिए गुरुवार को भी साक्षात्कार होगा. कॉमर्स का साक्षात्कार भी शुरू हो गया और अगले दो दिन जारी रहेगा. लॉ का भी साक्षात्कार हुआ. सुबह […]
इतिहास, कॉमर्स व लॉ विभाग में हुआ साक्षात्कार
पटना : पटना विवि में पीएचडी का साक्षात्कार शुरू हो गया है. इतिहास से पीएचडी के लिए साक्षात्कार लिया गया. इतिहास के लिए गुरुवार को भी साक्षात्कार होगा. कॉमर्स का साक्षात्कार भी शुरू हो गया और अगले दो दिन जारी रहेगा.
लॉ का भी साक्षात्कार हुआ. सुबह दस बजे सभी छात्रों को आने को कहा गया था और छात्र समय पर उपस्थित थे. इसमें वैसे छात्र शामिल थे, जिन्होंने नेट, जेआरएफ व पैट की परीक्षा पास की है और जिन्होंने 9 जून तक विवि की वेबसाइट पर जाकर पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन भरा है.
आगे फिलॉसफी का 29 जून, अंग्रेजी का 26 व 27 जून , भूगोल का 25 जून व पीएमआईआर का 24 जून को पीएचडी के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके बाद एक-एक कर अन्य विषयों की तिथि भी निकाली जायेगी.
छह महीने का करना होगा कोर्स वर्क : साक्षात्कार में सेलेक्शन के बाद पहले कोर्स वर्क का आयोजन किया जायेगा. कोर्स वर्क छह महीने का होगा और सभी छात्रों के लिए यह अनिवार्य होगा. इसमें एक्सपर्ट के द्वारा शोध कार्य व सिनॉप्सिस तैयार करने की जानकारी दी जायेगी.
इसमें भी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. इसके बाद कोर्स वर्क के एक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. टेस्ट के बाद फिर एक साक्षात्कार होगा और उस समय छात्रों को अपने शोध कार्य का विषय और उसका सिनॉप्सिस साथ लाना होगा.
सबकुछ ठीक रहा, तो विभाग के द्वारा कोर्स वर्क को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का एक सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उनका पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें तीन वर्ष का समय शोध कार्य के लिए दिया जायेगा. वे गाइड से संपर्क में रहेंगे और शोध कार्य करेंगे. तीन वर्षों के बाद छात्रों को थीसिस जमाकरना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement