Advertisement
पटना : एग्रीग्रेटर पॉलिसी से परिवहन सुविधा की कवायद होगी तेज
इस पॉलिसी के आने के बाद लोग भाड़े पर छोटे-छोटे वाहनों का उपयोग कर सकेंगे पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि राज्य में परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए समूहक (एग्रीग्रेटर) पॉलिसी लायी जायेगी. इसमें ओला,उबर व मोटर बाइक से वेब बेस्ड तकनीक के आधार पर लोगों को परिवहन सुविधा मिलेगी. लोग […]
इस पॉलिसी के आने के बाद लोग भाड़े पर छोटे-छोटे वाहनों का उपयोग कर सकेंगे
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि राज्य में परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए समूहक (एग्रीग्रेटर) पॉलिसी लायी जायेगी. इसमें ओला,उबर व मोटर बाइक से वेब बेस्ड तकनीक के आधार पर लोगों को परिवहन सुविधा मिलेगी.
लोग भाड़े पर छोटे-छोटे वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. सिटी बस सर्विस में अब ड्राइवर व कंडक्टर वर्दी में दिखेंगे. कॉमर्शियल वाहनों का जेपी सेतु पर परिचालन शुरू कराने को लेकर पथ निर्माण मंत्री से बात करते हुए सीएम को अवगत कराने की बात कही.
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले तीन चार माह में लिये गये नीतिगत निर्णय से लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में सड़क सुरक्षा पर्षद की बैठक शुरू हो गयी है. यह अच्छी पहल है. सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य विभागों के साथ शॉर्ट, मीडियम व लॉन्ग टर्म पर काम करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
उन्होंने नेपाल के साथ बस सेवा शीघ्र शुरू होने की बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. बैठक में विभिन्न एसोसिएशन की मांग पर उन्होंने कहा कि जायज मांगों को अमल में लाया जायेगा.
मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नये वाहनों की खरीदारी करनेवाले मालिकों को अब छह घंटे में रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement