पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने नगर विकास विभाग पर मनमाने ढंग से स्वीकृत पदों की संख्या को बदलने का आरोप लगाया है. संघ ने बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग और नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प में भिन्नता होने के मामले को उठाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को भी इसके लिए पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अपर नगर आयुक्त के तीन पद का सृजन किया गया है, लेकिन नगर विकास विभाग ने इसके चार पद अपने स्तर से सृजित कर दिये हैं. इसमें दो पद बिप्रसे के पदाधिकारियों और दो पद अपनी सेवा के पदाधिकारियों के लिए चिह्नित कर दिया है.
इसी तरह नगर आयुक्त के छह पद सृजित हैं. इसे कम करके पांच पद कर दिया गया है और इसे बिप्रसे या आईएएस दोनों के लिए कर्णांकित कर दिया गया है. यह पत्र अध्यक्ष सुशील कुमार और महासचिव खुर्शीद अनवर सिद्दीकी की तरफ से जारी किया गया है.