18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 22 जून के बाद लू और भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना!

दिन में धूप और लू के थपेड़े, शाम को हल्की बारिश, गर्मी से लोग रहे परेशान पटना : मंगलवार को मौसम ने अजब रंग दिखाया. सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी रही. दोपहर बाद बादल छा गये. शाम पांच बजे के रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद वातावरण में ऊमस का कोप बढ़ गया. […]

दिन में धूप और लू के थपेड़े, शाम को हल्की बारिश, गर्मी से लोग रहे परेशान
पटना : मंगलवार को मौसम ने अजब रंग दिखाया. सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी रही. दोपहर बाद बादल छा गये. शाम पांच बजे के रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद वातावरण में ऊमस का कोप बढ़ गया.
अचानक हो रहे मौसमी बदलाव से लोग बेचैन हो गये. अलबत्ता मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी किये गये पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जून के बाद बिहार को उच्चतम तापमान और लू से मुक्ति मिल सकती है. इसके बाद प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता तेज हो जायेगी.
हवाओं की वर्तमान सक्रियता के आकलन के आधार पर जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी बिहार में 24-26 जून के बीच मॉनसून प्रभावी तौर पर दखल दे सकता है. जानकारों के मुताबिक मंगलवार की बारिश स्थानीय तापमान में आयी तेजी की वजह से हुई. इसका प्री-मॉनसून से कोई संबंध नहीं है.
फिलहाल मंगलवार को भी पटना शहर में भीषण गर्मी महसूस की गयी. लू भी खूब चली. दरअसल सुबह से ही तेज धूप के चलते तपिश शुरू हो गयी थी. शाम को हुई हल्की बरसात की वजह से आर्द्रता में 30 फीसदी का इजाफा हो गया था. मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसमी दशाओं का खेती पर असर व उसके बचाव : वर्तमान मौसमी दशाओं में गन्ने की खेती पर कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है. इस पर नियंत्रण के लिए सिंचाई की सलाह कृषि विज्ञानियों ने जारी की है.
तापमान से परेशानी
वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान घटने के बजाय बढ़ रहा है. गर्मी के लिहाज से यह स्थिति ज्यादा खतरनाक महसूस की जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. इस कारण पूरी रात गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा. मौसम केंद्र की मानें, तो जब तक माॅनसून की बारिश शुरू नहीं होती, उस समय तक न्यूनतम तापमान कम नहीं होगा. इस कारण अभी के पूर्वानुमान के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है.
स्वास्थ्य पर भारी गर्मी
पटना. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी और लू से कोई भी हीट स्ट्रोक जैसे रोगों का शिकार हो सकता है. पीएमसीएच में गर्मी से पीड़ित रोगों से ग्रस्त प्रतिदिन औसतन 200 से अधिक रोगी पहुंच रहे हैं. जबकि, निजी अस्पतालों में औसतन 800 रोगी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.
ऐसे करें बचाव – दिन में कम से कम सात लीटर पानी पिये – दिन में चार-पांच बार नमक और चीनी का घोल पिये – ढीले सूती वस्त्र पहनकर ही घर से निकलें – दही, खीरा, नीबू, मट्ठे आदि का सेवन करें
आंधी-पानी व ठनका गिरने की संभावना : प्रदेश के चार जिलों में बुधवार को आंधी, बारिश वर ठनका गिरने की आशंका जतायी गयी है. इसमें पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने अनुसार इन चारों जिलों सहित उत्तरी बिहार में बादल छाये रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें