मसौढ़ी : शनिवार की शाम भगवानगंज थाना के खैनीया गांव के पास दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने भगवानगंज पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया . हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.इस बीच अवैध रूप से पुनपुन नदी में बालू का उत्खनन कर रहे गिरफ्तार दो मजदूरों व जब्त ट्रैक्टर को हमलावर जबरन पुलिस से छुड़ा लेकर चले गये .इधर, जख्मी जिला पुलिस के तीनों जवानों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया .थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन कर रहे लोगों व पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है .जानकारी के अनुसार भगवानगंज के खैनीया गांव स्थित पुनपुन नदी से बालू का अवैध रूप से उत्खनन कर एक ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था .इसी बीच थानाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे
.थानाध्यक्ष कि नजर ट्रैक्टर पर पड़ी और उन्होंने तुरंत छापेमारी कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया व मौके से दो मजदूरों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आने लगे .इसी बीच पास में हो रहे लक्ष्मी नारायण यज्ञ की भीड़ से दर्जनों लोग निकल कर आये और पुलिस पर अचानक हमला बोल मजदूरों को छुड़ा लिया. इसके अलावा जब्त ट्रैक्टर को भी अपने साथ लेकर चले गये .पुलिस किसी तरह भीड़ से बच निकल थाने आयी .