18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : वृद्धा को बंधक बना कर लूटपाट

बख्तियारपुर/मोकामा : बदमाशों ने वृद्ध महिला गिरिजा देवी, पति तिलेश्वर सिंह को बंधक बना कर घर में लूटपाट की. यह घटना सालिमपुर थाने के रूपस मरवाही गांव में गुरुवार की देर रात में हुई. तकरीबन चार लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान बदमाशों ने लूट लिये. इस मामले में पीड़िता के बयान पर […]

बख्तियारपुर/मोकामा : बदमाशों ने वृद्ध महिला गिरिजा देवी, पति तिलेश्वर सिंह को बंधक बना कर घर में लूटपाट की. यह घटना सालिमपुर थाने के रूपस मरवाही गांव में गुरुवार की देर रात में हुई.
तकरीबन चार लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान बदमाशों ने लूट लिये. इस मामले में पीड़िता के बयान पर गांव के ही जितेंद्र सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस बदमाशों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वृद्धा घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठा कर बदमाश घर में घुस गये. उन्होंने घर के अंदर ही वृद्धा को पाये से बांध दिया. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. वहीं, शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी बदमाशों ने. इससे घबरा कर महिला ने चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझी. इधर, कमरे के अंदर रखे बॉक्स व अलमारी के लॉक को तोड़ कर बदमाश सामान लेकर आराम से चलते बने.
बदमाशों के जाने के बाद चीख- पुकार सुन कर आसपास के लोग पहुंचे और वृद्धा को मुक्त कराया. पीड़िता ने तीन बदमाशों में एक की पहचान की. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें