Advertisement
पटना : सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग छह (सत्र 2018-19) में नामांकन के लिए हुई प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया. इसके अलावा उन्होंने मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. यह 24 जून […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग छह (सत्र 2018-19) में नामांकन के लिए हुई प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया.
इसके अलावा उन्होंने मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. यह 24 जून को पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी. यह परीक्षा डेढ़-डेढ़ सौ अंकों की दो पेपर की दो पालियों में होगी.
रिजल्ट गुरुवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. परीक्षा में कुल 1267 छात्रों ने मेधा सूची में स्थान प्राप्त किया है, जिनमें 640 छात्र तथा 627 छात्राएं शामिल हैं.
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 2018 के चयनित परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश परीक्षा 2018 का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर दोपहर दो बजे तक अपलोड कर दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अपनी यूजर आईडी के माध्यम से उसे डाउनलोड कर सभी छात्रों को उपलब्ध करायेंगे. इसकी पूरी सूचना ई-मेल के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को भेजेंगे.
छात्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर 15 जून से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. नेत्रहीन छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें न्यून स्तर के लेखक उपलब्ध कराने की अनुमति दी जायेगी. उन्हें 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली 9:30 से दूसरी 1:30 से होगी. आधा घंटा पहले पहुंचें. विलंब से आने पर एंट्री नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement