पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम में छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप बना पीपा पुल 21 जून से खुलने लगेगा. दरअसल मॉनसून के दस्तक देने के बाद गंगा के जल स्तर बढ़ने की स्थिति में यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में पीपा पुल के खुलने की स्थिति में वाहनों का दबाव फिर गांधीसेतु पर बढ़ जायेगा और परिचालन में मुश्किल आयेगी.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय परियोजना अभियंता के की ओर से निर्गत आदेश के अनुसार माॅनसून के आगमन व गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गायघाट स्थित पीपा पुल से 21 जून से आवागमन नहीं किया जायेगा. कनीय अभियंता की मानें, तो निर्गत आदेश के तहत कच्ची दरगाह-रूस्तमपुर, दानापुर-पानापुर, ग्यासपुर- काला दियारा व चकोमन घाट से जमींदारी घाट पर बने पीपा पुल को भी विभाग की ओर से खोला जायेगा.
दरअसल गायघाट से तेरसिया दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल पहले 15 जून को ही खोलना था. निर्माण एजेंसी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पंद्रह जून के बाद पीपा पुल खोलने की प्रक्रिया आरंभ होनी थी, लेकिन गंगा के जल स्तर में वृद्धि नहीं होने की स्थिति में एक सप्ताह और परिचालन की अनुमति दी गयी. इसका आदेश विभाग की ओर से निर्गत कर दिया गया है. पीपा पुल खुलने पर गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ेगा, क्योंकि सेतु पर महज पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है. हालांकि, जाम से निबटने के लिए मालवाहक व बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है. इससे कुछ राहत रहेगी.