Advertisement
चलती ट्रेन में ऑटोवेंडिंग मशीन से मिलेगा नाश्ता
संजीत उपाध्याय यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयोग के तौर पर उदय एक्सप्रेस में सेवा की होगी शुरुआत आरा : सफर के दौरान चलती ट्रेन में भी अब यात्रियों को ऑटोवेंडिंग मशीन से नाश्ता दिया जायेगा. यात्रियों को मशीन के पास रखे गये टैबलेट से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इसके बाद यात्रियों कैश मशीन में […]
संजीत उपाध्याय
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयोग के तौर पर उदय एक्सप्रेस में सेवा की होगी शुरुआत
आरा : सफर के दौरान चलती ट्रेन में भी अब यात्रियों को ऑटोवेंडिंग मशीन से नाश्ता दिया जायेगा. यात्रियों को मशीन के पास रखे गये टैबलेट से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इसके बाद यात्रियों कैश मशीन में डालना होगा. फिर यात्रियों को तुरंत खाना मिल जायेगा. प्रयोग के तौर पर इस सेवा की शुरुआत कोयंबटूर-बेंगलुरु के बीच चलनेवाली उदय एक्सप्रेस में कर दी गयी है. आनेवाले दिनों में पूरे भारतीय रेलवे ने इस सेवा की शुरुआत की जायेगी. रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय से जारी किये गये एक बयान के मुताबिक इस मशीन को आइआरसीटीसी की ओर से लगाया जा रहा है. यह पहला मौका है, जब यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान ऑटोवेंडिंग मशीन से खाना दिया जायेगा.
टैबलेट में फीड रहेगा डाटा : ऑटोवेडिंग मशीन से खाना लेनेवाले यात्रियों को रेट के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके साथ खाने का रेट लगा रहेगा. अपनी सुविधानुसार वे चाय या नाश्ता बुक कर सकते हैं
इसके बाद मशीन में कैश पेमेंट करना होगा. इसके बाद सामान के अनुसार उसका भुगतान कर सकते हैं. पहले चरण में बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स व चाय दी जायेगी. इसके बाद आनेवाले दिनों में इसे बढ़ाया जायेगा. कैटरिंग एजेंसियों की मनमानी को रोकने के लिए रेलवे लगातार कार्य कर रहा है. हाल के दिनों ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना लेनेवाले यात्रियों को बिल देने का निर्देश रेलवे की ओर से दिया गया है. इसे सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
मशीन के पास रखी टैबलेट में ऑनलाइन बुक करना होगा
वेंडरों की मनमानी पर लगेगी रोक
रेलवे के इस प्रयोग से वेंडरों की मनमानी पर पूरी तरीके से रोक लग जायेगी. वेंडर मनमानी कीमत यात्रियों से नहीं वसूल सकते हैं. टैबलेट में दिये गये रेट पर ही नाश्ता ऑनलाइन बुक होने के बाद तुरत ही ऑटोवेंडिंग मशीन से नाश्ता मिल जायेगा. यात्रियों को बुक करने के बाद मशीन में कैश जमा करना होगा. कैटरिंग एजेंसियों की मनमानी को रोकने के लिए रेलवे की पहल है. हाल के दिनों में रेल यात्रा के दौरान खाना लेनेवाले यात्रियों को बिल देने का भी निर्देश रेलवे की ओर से दिया गया है.
आइआरसीटीसी लगा रही है मशीन
रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय से जारी किये गये एक बयान के मुताबिक इस मशीन को आइआरसीटीसी की ओर से लगाया जा रहा है. यह पहला मौका है, जब यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान ऑटोवेंडिंग मशीन से नाश्ता, चाय व खाना दिया जायेगा. पहले चरण में बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स व चाय दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement