23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंटर काउंसिल बना रहा जंग का मैदान, छात्रों ने बरसाये पत्थर, पुलिस ने भांजी लाठी, कई लहूलुहान

पटना : इंटर के रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी सुबह से ही बिहार बोर्ड व इंटर काउंसिल के सामने छात्रों ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया. उग्र छात्रों ने बोर्ड कार्यालय में घुसने के लिए मुख्य दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. दूसरी तरफ […]

पटना : इंटर के रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी सुबह से ही बिहार बोर्ड व इंटर काउंसिल के सामने छात्रों ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया.
उग्र छात्रों ने बोर्ड कार्यालय में घुसने के लिए मुख्य दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. दूसरी तरफ दोपहर में इंटर काउंसिल कार्यालय परिसर रणक्षेत्र बना रहा. वहां उग्र छात्रों ने हंगामा मचाया, जिसे लेकर पुलिस से झड़प भी हुई. उसके बाद छात्रों की ओर से काउंसिल कार्यालय में रोड़ेबाजी की गयी. जवाब में पुलिस व काउंसिल के कुछ कर्मियों ने भी छात्रों की भीड़ पर रोड़े फेंके. दोनों ही जगह स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इंटर काउंसिल परिसर में किये गये लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोट आयी है. इस दौरान एक छात्र का सिर फूट गया, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया. बिहार बोर्ड के सामने लाठीचार्ज में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. लाठीचार्ज के कुछ देर बाद काउंसिल कार्यालय में स्थिति सामान्य हुई.
इधर-उधर भागती रहीं छात्राएं व महिलाएं: काउंसिल कार्यालय परिसर में लाठीचार्ज के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति रही. छात्रों के साथ आये कई अभिभावकों को भी चोट आयी है. वहां मौजूद छात्राएं व महिलाएं इधर-उधर भागती रहीं. स्थिति सामान्य होने के बाद भी काउंसिल कार्यालय में छावनी जैसी स्थिति बनी रही.
प्रदर्शन व सड़क जाम : सुबह करीब 11:00 बजे एआईएसएफ कार्यकर्ताओं व छात्रों ने इंटर काउंसिल कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. रिजल्ट की त्रुटियों में सुधार व सभी उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की. साथ ही बोर्ड अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. काउंसिल कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दी. करीब 20-25 मिनट तक सड़क जाम रही. इससे आवागमन प्रभावित रहा.
उसके बाद एआईएसएफ कार्यकर्ता बोर्ड कार्यालय पहुंचे. वहां बोर्ड कार्यालय का गेट बंद देख बलपूर्वक गेट तोड़ कर अंदर जाने का प्रयास किया. इस कारण पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा.
कोतवाली में तीन नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
पटना. बिहार बोर्ड व इंटर काउंसिल के समीप सोमवार को हुए हंगामे के मामले में कोतवाली थाने में तीन नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की. तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हंगामे के दौरान हुए पत्थरबाजी में तीन सिपाही भी घायल हो गये हैं. लाठीचार्ज के बाद आधा दर्जन छात्रों को भी चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें