Advertisement
पटना : मलबे में तलाश रहे सिलिंडर दहशत में आसपास के लोग
पटना सिटी : गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगने व एक-एक कर 300 से अधिक सिलिंडर के विस्फोट करने की घटना के बाद ठंडे पड़ चुके राख व मलबे के ढेर में साबूत बचे सिलिंडर की तलाश कर्मियों द्वारा की जा रही है. हालांकि गोदाम के मालिक नंदकुमार यादव का कहना है कि […]
पटना सिटी : गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगने व एक-एक कर 300 से अधिक सिलिंडर के विस्फोट करने की घटना के बाद ठंडे पड़ चुके राख व मलबे के ढेर में साबूत बचे सिलिंडर की तलाश कर्मियों द्वारा की जा रही है. हालांकि गोदाम के मालिक नंदकुमार यादव का कहना है कि ट्रक पर लदे 436 सिलिंडर नष्ट हो चुके हैं.
गैस गोदाम के प्रबंधक इंदु शेखर मिश्र, कर्मी सूरज, धर्म, महेश व राजकुमार की मानें तो सिलिंडर अनलोडिंग कार्य के दौरान यह हादसा हो गया.
हालांकि, इस घटना के बाद अब मलबे व ट्रक पर बचे सिलिंडर की जांच की जा रही है कि इसमें कितना उपयोगी है. हादसे के बाद रविवार को गोदाम से गैस वितरण का कार्य नहीं हो सका. कर्मियों ने बताया कि गोदाम में लगभग दो सौ खाली व भरे सिलिंडर पहले से मौजूद थे. सुखद बात यह रही कि ट्रक की आग गोदाम में नहीं फैली, नहीं तो तस्वीर और भयानक होती. गैस सिलिंडर में लगी आग व एक-एक कर 300 सिलिंडर के विस्फोट की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी स्थानीय लोगों में दहशत व भय का माहौल कायम है. उनके आंखों के सामने अब भी वही दृश्य घूम रहा है. जिस तरह से एक किलोमीटर के दायरे में सिलिंडर का मलबा उड़ कर घरों के छत व सड़क पर गिर रहा था.
क्या है मामला
मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार वार्ड संख्या 72 में स्थित एचपी के गृहशोभा गैस एजेंसी के गोदाम में शनिवार की सुबह लगभग छह बजे गैस से भरे सिलिंडर को लेकर एक ट्रक मोकामा से आया था. दस चक्का वाले इस ट्रक में 436 सिलिंडर लदे थे. ट्रक से सिलिंडर उतारने का कार्य चल रहा था तभी अचानक ट्रक में आग लगने से सिलिंडर विस्फोट करने लगे. लगातार हो रहे विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी थी. सूचना पाकर मौके पर आग बुझाने के लिए एक दर्जन फायर यूनिट पहुंची थी.
जिसमें सिटी फायर स्टेशन से तीन, कंकड़बाग व पटना से दो-दो यूनिट, सचिवालय से एक, फतुहा समेत अन्य जगहों से 12 यूनिट पहुंची थी. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement