22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एबीवीपी व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह पटना सायंस कॉलेज में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर विद्यार्थी परिषद के बिहार एवं झारखंड के क्षेत्र संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक विचार के लिए काम करता है. व्यक्तित्व विकास शिविर के […]

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह पटना सायंस कॉलेज में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर विद्यार्थी परिषद के बिहार एवं झारखंड के क्षेत्र संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक विचार के लिए काम करता है.
व्यक्तित्व विकास शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके कैरियर से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होता है. परिषद ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरे देश भर में मिशन साहसी के तहत छात्राओं को सशक्त बनाने हेतु बड़ा अभियान शुरू किया है. 9 अक्तूबर को पूरे देश भर में एक साथ सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम करने जा रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो एनके झा ने कहा कि परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छात्र–छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार कर रहा है. सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में वरीय अधिवक्ता केपी गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, पटना विश्वविद्यालय के सीनेटर पप्पू वर्मा, डॉ एसके चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य गौरव प्रकाश महानगर संगठन मंत्री धीरज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर के अध्यक्ष प्रो नंद कुमार त्रियार ने की. मंच का संचालन विश्वविद्यालय संयोजक विक्की राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत मणि ने किया. कार्यक्रम में भूमति राय, अमित राज, कौशल मिश्रा, अमित मिश्रा, सुधांशु झा, अमित कुमार, अविनाश वर्मा आदि कई छात्र नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें