23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी मालिक के घर में घुस मारपीट, तोड़फोड़

एक लाख पच्चीस हजार रुपये भी लूटकर ले भागे फुलवारीशरीफ : इफ्तार से पहले बदमाशों ने हरियाली गैस एजेंसी के मालिक डाॅ अतहर इमाम के घर में घुस कर जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की. बदमाश एक लाख पच्चीस हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गये. इस मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में […]

एक लाख पच्चीस हजार रुपये भी लूटकर ले भागे
फुलवारीशरीफ : इफ्तार से पहले बदमाशों ने हरियाली गैस एजेंसी के मालिक डाॅ अतहर इमाम के घर में घुस कर जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की. बदमाश एक लाख पच्चीस हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गये. इस मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यह घटना फुलवारीशरीफ थाने के नौहसा गांव में हुई. इस संबंध में हरियाली गैस एजेंसी के मालिक डाॅक्टर अतहर इमाम ने बताया कि बोचाचक स्थित गैस एजेंसी से मंगलवार को एक लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर नौहसा स्थित घर आ रहे थे. जैसे ही घर में प्रवेश किया, तो मो शमीम और उसके पांच बेटों सद्दन ,अंजु ,मो वसीम और मो तनवीर हथियार और रॉड लेकर घर में घुस गये और मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं घर के सभी दरवाजे और अलमारी तोड़ दिये.
करीब आधा घंटा तक घर में घुस कर बदमाशों ने कहर मचाया और एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. बदमशों ने यह भी धमकी दी तुम को ईद मानने नहीं देंगे.
उधर, मो शमीम का कहना है कि उसका ड्राइवर मो इम्तियाज को पहले डाॅक्टर अतहर ने मारापीटा था. लूट की घटना निराधर है. पुलिस ने मो इम्तियाज को हिरासत में लिया है. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि नौहसा में मारपीट की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर जाकर तहकीकात कर रही है . जहां तक लूट का मामला है वह अनुसंधान की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें