Advertisement
पटना : फूड स्टॉलों पर काम कर रहे 16 अवैध वेंडर गिरफ्तार
पटना : पटना जंक्शन पहुंचनेवाले यात्रियों को खान-पान की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर रेलमंडल प्रशासन ने जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल का आवंटन किया है. लेकिन, फूड स्टॉल के आवंटन जिस व्यक्ति या वेंडर के नाम से किया गया, वह स्टॉल का संचालन नहीं कर रहा है. अवैध वेंडर के माध्यम से […]
पटना : पटना जंक्शन पहुंचनेवाले यात्रियों को खान-पान की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर रेलमंडल प्रशासन ने जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल का आवंटन किया है. लेकिन, फूड स्टॉल के आवंटन जिस व्यक्ति या वेंडर के नाम से किया गया, वह स्टॉल का संचालन नहीं कर रहा है.
अवैध वेंडर के माध्यम से फूड स्टॉल का संचालन किया जा रहा है. इसका खुलासा रविवार को तब हुआ, जब आरपीएफ की टीम ने फूड स्टॉलों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फूड स्टॉलों पर काम कर रहे 16 अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया. इन गिरफ्तार वेंडरों पर रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रेलवे कोर्ट में उपस्थित किया गया.
पेंट्रीकार संचालक बेच रहा था अनब्रांडेड पानी : पटना-कोटा एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बड़ी संख्या में अनब्रांडेड पानी के कार्टन रखे हुए थे. इस पानी को पेंट्रीकार के वेंडर बेच भी रहे थे. पेंट्रीकार रखे सभी अनब्रांडेड पानी के बोतल को जब्त करते हुए बेचने वाले वेंडर को गिरफ्तार किया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि फूड स्टॉलों से 16 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया है उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. फूड स्टॉल जिनके नाम से आवंटित किया गया है, वह खुद स्टॉल नहीं चलाता है. फूड स्टॉल आवंटी किसी दूसरे के हाथ सौंप देता है. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement