पंडारक : पटना–हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह पंडारक स्टेशन पर बेपटरी होने से बाल- बाल बच गयी. स्टेशन के पश्चिमी छोर पर डाउन लाइन का जीसीजे प्वाइंट का बोल्ट खुला था. वहीं, जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. यात्रियों की तत्परता से रेलकर्मियों ने आपताकालीन स्थिति में ट्रेन रोकी. बताया जा रहा है कि लाइन किनारे से जा रहे यात्रियों की नजर अचानक पटरी के खुले हुए बोल्ट पर पड़ी. उन्होंने फौरन लौट कर इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी.
इसकी जानकारी मिलते ही रेलकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. जनशताब्दी एक्सप्रेस बाढ़ स्टेशन पार कर चुकी थी. वहीं, पंडारक में ट्रेन को सिग्नल भी दिया जा चुका था. आनन-फानन में ट्रेन होम सिग्नल के पास रोकी गयी. वहीं, रेलकर्मियों ने क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया. इस बीच तकरीबन 40 मिनट होम सिग्नल पर ट्रेन रुकी रही. पटरी दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. स्टेशन प्रबंधक ने जानकारी दी कि ट्रेन सुबह 6:42 से 7:15 तक यहां रुकी रही. इस दौरान डाउन लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.