Advertisement
रमजान में भी नहीं मिल रहा पानी, लोगों का प्रदर्शन
बिक्रम : रमजान के महीने में भी मुस्लिम मुहल्लों में पानी की किल्लत हो रही है. रोजे रखने वालों को पीने के पानी के लिए दूसरे मुहल्ले पर आश्रित होना पड़ रहा है. समय पर पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच, छह व आठ के […]
बिक्रम : रमजान के महीने में भी मुस्लिम मुहल्लों में पानी की किल्लत हो रही है. रोजे रखने वालों को पीने के पानी के लिए दूसरे मुहल्ले पर आश्रित होना पड़ रहा है. समय पर पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच, छह व आठ के दर्जी मुहल्ला, तांती मुहल्ला, बिचली गली, पंडित मुहल्ला आदि के निवासी इधर-उधर भटक रहे हैं. इन वार्डों के लोगों ने शनिवार को नवनिर्मित पानी टंकी के पास एकजुट होकर पेयजल संकट के खिलाफ विरोध जताया.
प्रदर्शन कर रहे राहुल तांती ने बताया कि पंचायत की सबसे गरीब मलिन बस्ती तांती मुहल्ला है. यहां अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछी है, जबकि मुख्य कार्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी पर यह मुहल्ला स्थित है. वार्ड नंबर तीन के पार्षद अवनीश कुमार ने बताया कि सरकार एक तरफ लाखों-करोड़ों रुपये पेयजलापूर्ति योजना पर खर्च कर रही है, पर दूसरी तरफ ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. कार्यालय के सभी कर्मी ताला बंद कर फरार हैं. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अवनीश कुमार सहित नारायण कुमार,पवन कुमार, कुंदन पांडेय आदि कर रहे थे.
विरोध प्रदर्शन के बाद इस संबंध में ज्ञापन मुख्य वार्ड पार्षद सुनील कुमार को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement