Advertisement
भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार के घर से गहना समेत 13 लाख की चोरी
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के रायजी की गली में स्थित रामनारायण सिंह के मकान में किरायेदार व भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार राजेश सिंह के फ्लैट से चोरों ने तीन लाख नकद व 10 लाख के गहने चुरा लिये. घटना की जानकारी राजेश सिंह को गुरुवार की सुबह में हुई. उनके मकान मालिक ने […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के रायजी की गली में स्थित रामनारायण सिंह के मकान में किरायेदार व भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार राजेश सिंह के फ्लैट से चोरों ने तीन लाख नकद व 10 लाख के गहने चुरा लिये. घटना की जानकारी राजेश सिंह को गुरुवार की सुबह में हुई.
उनके मकान मालिक ने फोन कर चोरी की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वे मसौढ़ी स्थित गांव से अपने फ्लैट पर पहुंचे. राजेश सिंह ने घटना की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को दी है. उनके बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
खिड़की तोड़कर घर में चोर हुए दाखिल : राजेश सिंह ने बताया कि चोरों ने घर की खिड़की को तोड़ उसी रास्ते से अंदर प्रवेश किया है जिसके कारण मकान मालिक तक को भनक नहीं लगी. इसके बाद चोरों ने चाबी की मदद से गोदरेज का लॉक खोल लिया और लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे गहने निकाल लिये. साथ ही ब्रीफकेस को तोड़ कर उसमें रखे तीन लाख रुपये भी लेकर चलते बने. चोरी करने के दौरान सामानों को खंगालते वक्त चोरों ने कम कीमत की सामान को उठा कर पलंग के नीचे फेंक दिया .
ठेकेदार 23 मई को अपने पूरे परिवार के साथ मसौढ़ी स्थित गांव पर गये थे. इसी दौरान संभवत: 30 मई की रात को चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला. सुबह फ्लैट के सामान को इधर-उधर बिखरा देख कर मकान मालिक ने राजेश सिंह को चोरी होने की जानकारी दे दी.
राजेश सिंह ने बताया कि गोदरेज के अंदर लॉकर की जानकारी किसी को नहीं हो सकती थी, क्योंकि वह लॉकर जैसा दिखता ही नहीं था. इसके बावजूद चोरों ने लॉकर को तोड़ कर कैसे पैसा निकाल लिया, यह आश्चर्य की बात है. उन्होंने संभावना जतायी कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement