Advertisement
सीजीएम के बेटे व भाई ने दूसरे हथियार से की थी फायरिंग, पुलिस तलाशने में लगी
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में ठेकेदार युवराज सिंह पर हुई फायरिंग मामले में सीजीएम उदय प्रताप सिंह के बेटे मार्कंडेय प्रताप सिंह उर्फ विक्की व भाई अजय सिंह ने दूसरे हथियार से ठेकेदार और मजदूरों पर फायरिंग की थी. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उक्त हथियार भी लाइसेंसी […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में ठेकेदार युवराज सिंह पर हुई फायरिंग मामले में सीजीएम उदय प्रताप सिंह के बेटे मार्कंडेय प्रताप सिंह उर्फ विक्की व भाई अजय सिंह ने दूसरे हथियार से ठेकेदार और मजदूरों पर फायरिंग की थी.
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उक्त हथियार भी लाइसेंसी है और प्वाइंट 12 बोर की है. घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो उक्त हथियार नहीं मिला था. बल्कि, उनके घर पर जांच करने के क्रम में दूसरा लाइसेंसी हथियार बरामद किया गया था. पुलिस अब उस हथियार को तलाशने में लगी है, जिससे फायरिंग हुई थी. इधर, सीजीएम उदय प्रताप सिंह भी इस केस में आरोपित बनाये गये हैं. इसके कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस वारंट के लिए कोर्ट जायेगी.
हथियार की खोज के लिए सीजीएम के बेटे व भाई को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि जो हथियार बरामद किया गया है, उससे फायरिंग नहीं हुई थी. दूसरे हथियार से फायरिंग हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement