Advertisement
सड़क निर्माण को लेकर विवाद, सीजेएम के बेटे व भाई ने मजदूरों पर की फायरिंग, पुलिस से भी भिड़ंत
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में रविवार की देर रात खाद्य आपूर्ति निगम में सीजेएम उदय प्रताप सिंह के बेटे मार्कंडेय प्रताप सिंह उर्फ विक्की व भाई अजय सिंह ने ठेकेदार युवराज सिंह व काम कर रहे मजदूरों पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद ठेकेदार व मजदूर अपनी जान […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में रविवार की देर रात खाद्य आपूर्ति निगम में सीजेएम उदय प्रताप सिंह के बेटे मार्कंडेय प्रताप सिंह उर्फ विक्की व भाई अजय सिंह ने ठेकेदार युवराज सिंह व काम कर रहे मजदूरों पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद ठेकेदार व मजदूर अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो वे दोनों उनसे भी उलझ गये और राइफल तान दी. हालांकि, पुलिस ने दोनों को तुरंत ही नियंत्रित कर लिया व उनकी राइफल, एयरगन, कारतूस व खोखा को जब्त कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और फिर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार जिस राइफल से फायरिंग की गयी है, वह लाइसेंसी है और वह उदय प्रताप सिंह की पत्नी के नाम पर है.
इस राइफल के लाइसेंस को रद्द करने के लिए भी अनुशंसा की जायेगी. साथ ही जांच के क्रम में इस मामले में उदय प्रताप सिंह की पत्नी भी फंस सकती हैं. क्योंकि उनके नाम का लाइसेंसी हथियार का उपयोग दूसरे लोगों ने किया, जो हथियार रखने के नियम के अनुसार गलत है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि सीजेएम के भाई व बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सड़क निर्माण को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार पुलिस कॉलोनी के सेक्टर सी, रोड नंबर 9 में सीजेएम का आवास है. इस इलाके में नाला व सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसे कराने का काम एलएंडटी को मिला है. जिसके बाद कंपनी की ओर से सोनपुर निवासी ठेकेदार युवराज सिंह काम करा रहे थे. इसी दौरान सीजेएम का बेटा व भाई वहां पहुंचे. वे दोनों ठेकेदार पर अपने घर के गेट तक काम करवाने के लिए दबाव डालने लगे.
लेकिन इसके लिए ठेकेदार तैयार नहीं हुआ. इसके बाद सीजेएम के बेटे व भाई ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया व फायरिंग कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement