17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं के हाथ में दांत काट कर भागा िकशोर

मनेर के ब्यापुर में खेलने के दौरान चार बदमाशों ने कर लिया था अपहरण बिहटा : मनेर से छात्र को अपहरण कर मारुति कार से ले जा रहे अपहर्ताओं को बिहटा के भगवतीपुर बगीचा में हाथ में दांत काट कर छात्र भाग निकला. माजरा को समझ ग्रामीणों के दौड़ने पर अपहरणकर्ता भाग निकलने में सफल […]

मनेर के ब्यापुर में खेलने के दौरान चार बदमाशों ने कर लिया था अपहरण

बिहटा : मनेर से छात्र को अपहरण कर मारुति कार से ले जा रहे अपहर्ताओं को बिहटा के भगवतीपुर बगीचा में हाथ में दांत काट कर छात्र भाग निकला. माजरा को समझ ग्रामीणों के दौड़ने पर अपहरणकर्ता भाग निकलने में सफल रहे. मौके पर नेउरा पुलिस ने पहुंच मामले की छानबीन करते क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया, लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. अपहृत छात्र की पहचान मनेर के ब्यापुर निवासी पिंटू महतो का 11 वर्षीय पुत्र सह वर्ग छह का छात्र यशराज कुमार के रूप में की जा रही है. यशराज ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे अपने गांव के बगीचे में खेल रहा था. उसी वक्त मारुति कार पर सवार चार युवक आये और मेरे सर पर प्रहार कर मुझे पकड़ लिया. वे लोग मेरे चेहरे को गमछा से बांध कर उजली मारुति में लादकर ले भागे. वे
लोग रास्ते में बिहटा,भगवतीपुर गांव के समीप बगीचे के पास लघुशंका करने के लिए गाड़ी रोक दी. गाड़ी रुकने के बाद तीन लोग सड़क के किनारे बगीचे में लघुशंका करने चले गये. एक अपराधी ने मुझे पकड़ कर रखा था. मैंने भी लघुशंका करने की बात कही तो गाड़ी से उतार कर आंख से पट्टी खोल कर दूसरी तरफ मुझे लघुशंका करवाने लगा. इसी बीच हमने उसे अकेला देख उसके हाथ में जोर से दांत गड़ा दिया, जिसके बाद उसने चिल्लाते हुए हमें छोड़ दिया. इसका फायदा उठाते हुए दूसरे तरफ एक बगीचा में आम तोड़ रहे कुछ लोगों को देख उनकी तरफ शोर करते हुए भाग कर पास के एक घर में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया और सारी बातें लोगों को बतायी. अपहरण का मामला को सुन कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये .
और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तो वे सब बिहटा के तरफ भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को मोबाइल से सारी बात की जानकारी दी. इस संबंध में भगवतीपुर बिहटा के ग्रामीणों ने बताया कि अपहर्ता उसे श्रीचंदपुर के रास्ते सदिसोपुर मार्ग से ले जा रहे थे. गांव के बगीचे में हम सब व्यवसायी आम तोड़ रहे थे. यह बालक भाग कर भगवतीपुर गांव के भुखन साव के घर में जाकर छिप गया. माजरा को देख जब हमलोग दौड़ तो वे सभी अपराधी कार से बिहटा की तरफ भाग निकले.
मौके पर पहुंचे मासूम के पिता पिंटू महतो और दादा शिवशंकर प्रसाद का कहना है कि मेरा ट्रक का व्यवसाय है. मेरा बेटा यशराज का अपहरण किस लिए किया गया यह समझ में नहीं आ रहा है. हम लोगों का किसी के साथ कोई दुश्मनी और विवाद नहीं है. यशराज का एक छोटा भाई करीब तीन वर्ष का है. इस संबंध में थानाप्रभारी प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सकुशल छात्र को परिजनों को सौंप मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें