24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जरी ओटी में तीन दिनों में टले 24 ऑपरेशन

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेनरल ओटी में जलजमाव होने की वजह से आॅपरेशन बाधित हो गया है. बताया जाता है कि बीते तीन दिनों से यह स्थिति कायम थी. शनिवार को समस्या जब ज्यादा बढ़ गयी, तो आॅपरेशन को बाधित कर दिया गया. हालांकि, चिकित्सकों की मानें तो तीन दिनों से […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेनरल ओटी में जलजमाव होने की वजह से आॅपरेशन बाधित हो गया है. बताया जाता है कि बीते तीन दिनों से यह स्थिति कायम थी. शनिवार को समस्या जब ज्यादा बढ़ गयी, तो आॅपरेशन को बाधित कर दिया गया. हालांकि, चिकित्सकों की मानें तो तीन दिनों से ओटी में आॅपरेशन नहीं हुआ है. इस अवधि में दो दर्जन से अधिक मरीजों का आॅपेरशन टाला गया है. चिकित्सकों को डर है कि जलजमाव रहने की स्थिति में आॅपेरशन करते हैं,

तो मरीज को संक्रामक बीमारी का खतरा हो सकता है. इस वजह से मरीज का आॅपेरशन नहीं हो पा रहा है. हालांकि, ओटी में जलजमाव की समस्या कैसे हुई यह पता नहीं चल पा रहा है. संभावना है कि पानी के पाइप या फिर नाला क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में जलजमाव की समस्या बनी होगी. इस मामले में निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार का कहना है कि सजर्री ओटी के मार्ग में पानी जमा है. ओटी के अंदर नहीं, भवन निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी गयी है.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि भवन निर्माण विभाग की ओर ओटी में पानी निकासी का कार्य आरंभ करा दिया गया है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि पानी कहां से जमा हुआ है. अधीक्षक ने उम्मीद जतायी है कि सोमवार तक ओटी सामान्य हो जायेगा.

इसके बाद आॅपेरशन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें