Advertisement
समर रेन ने बदला मई का मौसमी नेचर, नमी से लदी पुरवइया ने निकाला पसीना
पटना : पटना शहर में इन दिनों पुरवइया की चपेट में है. नमी युक्त ये हवाएं शरीर को जब स्पर्श करती हैं तो बदन सुखाती कम, पसीने से लथपथ ज्यादा कर देती हैं. इस हवा की यही प्रकृति है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से पटना शहर में पुरवइया हवाएं सामान्य से करीब दो गुनी अधिक […]
पटना : पटना शहर में इन दिनों पुरवइया की चपेट में है. नमी युक्त ये हवाएं शरीर को जब स्पर्श करती हैं तो बदन सुखाती कम, पसीने से लथपथ ज्यादा कर देती हैं. इस हवा की यही प्रकृति है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से पटना शहर में पुरवइया हवाएं सामान्य से करीब दो गुनी अधिक नमी लेकर बह रही हैं. जिसके चलते मौसम में ऊमस के कारण लोगों में बैचेनी है. इस उमस भरी गर्मी से परेशान लोग कह रहे हैं कि इस मौसम से तो अच्छी तो लू है, जिसमें कम से कम रात तो ठण्डी हो जाती है. पुरवइया में तो रात भी अलसाई सी कट रही है.
विशेषज्ञों के मुताबिक पटना शहर और अंचल में इन दिनों जो पुरवइया हवा बह रही है, उसमें 75% से अधिक नमी है, जबकि जेठ या मई माह में हवा में नमी की मात्रा 40 से 50% रहा करती थी. विशेषज्ञ बताते हैं कि पिछले कुछ सालों से समर रैन का दौर बढ़ा है. इस साल मई माह में पटना अंचल, उत्तरी और दक्षिणी बिहार में अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं लोकल नमी से और ज्यादा बोझिल हो गयी हैं. जानकारी हो कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री से थोड़ा ही ज्यादा रहा.
हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक है जिसके चलते मौसम अच्छा खासा गरम महसूस हो रहा है. मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट बता रही है कि मई माह में चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक का तापमान पहुंचना मुश्किल ही है. प्रदेश के जाने-माने मौसम विज्ञानी डॉ सत्तार ने बताया कि जून-जुलाई की बारिश को ये नमीयुक्त हवाएं प्रभावित करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement