Advertisement
बिहटा में तीसरे दिन भी महाजाम ,रेंगते रहे वाहन
जाम का जंजाल. 20 किलोमीटर तक लग गयी वाहनों की कतार, तड़पते रहे लोग बिहटा : गुरुवार को तीसरे दिन भी बिहटा में महाजाम लगा रहा. दिन भर वाहन रेंगते रहे और आने- जाने वाले यात्री काफी परेशान रहे. बिहटा के विभिन्न सड़कों पर ट्रकों की 20 किलोमीटर से भी ज्यादा की लंबी कतार लग […]
जाम का जंजाल. 20 किलोमीटर तक लग गयी वाहनों की कतार, तड़पते रहे लोग
बिहटा : गुरुवार को तीसरे दिन भी बिहटा में महाजाम लगा रहा. दिन भर वाहन रेंगते रहे और आने- जाने वाले यात्री काफी परेशान रहे. बिहटा के विभिन्न सड़कों पर ट्रकों की 20 किलोमीटर से भी ज्यादा की लंबी कतार लग गयी.
रास्ता बिल्कुल वनवे हो गया, जिसके कारण रुक-रुक कर तो कभी पूरी तरह से जाम लगता रहा. प्रशासन की उदासीनता के कारण यात्री खुद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आये. मंगलवार को आधी रात से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. कड़ी धूप में परेशान आने-जाने वाले लोग बेबस बने हुए दिखे.
गांधी सेतु पर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध से बिहटा में बढ़ गया है वाहनों का दबावबताया जाता है कि जब से गांधी सेतु पटना के रास्ते बालू और गिट्टी लदे वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. तब से यहां के सभी हाईवे पर जाम लगने की समस्या शुरू हो गयी है. दीघा पुल पर बड़े पहले से ही मालवाहक बड़े वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध है. अभी 21 मई से बालू और गिट्टी लदे सभी वाहनों को बबूरा पुल के रास्ते उत्तर बिहार भेजा जा रहा है.
बताया जाता है कि इसके पूर्व से ही कोइलवर पुल से लेकर बबूरा पुल के उस पार तक प्रतिदिन जाम लगा रहता है. जब से सभी वाहनों को उस पुल के रास्ते भेजने की कार्रवाई शुरू की गयी,उस दिन से जाम की समस्या गहराती जा रही है.
बताया जाता है कि एक ओर अरवल से तो दूसरी ओर मनेर की ओर से बालू- गिट्टी, देश के कोने-कोने से विभिन्न तरह के सामान लदे सैकड़ों वाहन प्रतिदिन यहां के विभिन्न हाईवे से गुजरते हैं. चाहे खगौल- बिहटा स्टेट हाईवे हो या पटना-आरा और बिहटा-अरवल-औरंगाबाद नेशनल हाईवे. सभी पर वाहनों की लंबी कतार लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement