Advertisement
17 जून को आयोजित होगा एनआईटी पटना का दीक्षांत समारोह
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना के सातवें दीक्षांत समारोह 17 जून को आयोजित किया जायेगा. सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए आयोजित होने वाले इस समारोह का आयोजन ज्ञान भवन में किया जायेगा. इस बारे में नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. दीक्षांत समारोह के लिए संस्थान द्वारा ड्रेस कोड को […]
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना के सातवें दीक्षांत समारोह 17 जून को आयोजित किया जायेगा. सत्र 2016-17 के छात्रों के लिए आयोजित होने वाले इस समारोह का आयोजन ज्ञान भवन में किया जायेगा. इस बारे में नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. दीक्षांत समारोह के लिए संस्थान द्वारा ड्रेस कोड को भी तय किया गया है.
अब गाउन में नहीं मिलेगाी डिग्री : ज्ञात हो कि दीक्षांत समारोह में अभी तक छात्र अपनी डिग्री को गाउन में ग्रहण करते थे लेकिन इस बार छात्रों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. जिसके तहत इस बार छात्र कुर्ता पायजामा में डिग्री प्राप्त करेंगे.
छात्रों के लिए ड्रेस कोड जहां क्रीम कुर्ता और उजला पायजामा होगा वहीं छात्राओं के लिए क्रीम साड़ी, उजला ब्लाउज या क्रीम कुर्ता व उजला सलवार ड्रेस कोड तय किया गया है. इसके अलावा क्रीम जैकेट व स्कार्फ भी पहनना होगा. इसे संस्थान द्वारा छात्रों को दिया जायेगा तथा छात्रों को 12 सौ रुपये देने होंगे. डिग्री लेनेवाले छात्रों को एक दिन पहले रिहर्सल में हिस्सा लेना होगा. रिहर्सल का आयोजन 16 जून को दिन में तीन बजे से ज्ञान भवन में आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement