पटना: बिहार पेंशनर समाज की निदेशक पर्षद की बैठक मंगलवार को पेंशनर भवन में हुई. बैठक में पेंशनरों ने मुख्यमंत्री का ध्यान प्रभात खबर के 20 मई के अंक में ‘आखिर मरीज जायें तो जायें कहां’ से संबद्ध रिपोर्ट की ओर आकृष्ट किया. निवेदन किया गया कि नागरिकों के जीवन की रक्षा सरकार की प्रमुख जिम्मेवारी है. दुर्भाग्यवश पेंशनरों को समुचित नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कारगर योजना को लागू करने का उच्च न्यायालय, पटना तथा सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लंबे अरसे से लंबित है.
बैठक में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हार्दिक स्वागत किया गया. साथ ही आशा व्यक्त की गयी कि उनके कुशल नेतृत्व में बिहार के सर्वागीण विकास तथा बिहारियों की मान-मर्यादा के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी.
वृद्धों के कल्याण के लिए हो उपाय
पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ आइसी कुमार ने कहा कि पेंशनर समाज ने निर्णय लिया है कि विभिन्न स्नेतों से जो आय प्राप्त होता है, उसका उपयोग वृद्धों के कल्याण के लिए किया जाये. कल्याण कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाये. साथ ही पेंशनर भवन में उपलब्ध सुविधा का सदुपयोग साहित्यिक तथा आध्यात्मिक कार्यक्रमों को संपादित करने के लिए निदेशक शिववंश पांडेय को अधिकृत किया गया. मौके पर महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, पेंशनर समाज के महासचिव रविशंकर सिन्हा आदि उपस्थित थे.