Advertisement
पटना : मौसा ने भतीजे पर चलायी गोली, बाल-बाल बचा
भतीजे सत्यम के बयान पर आरोपित सुजीत मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान के समीप सगे मौसा सुजीत मिश्रा ने अपने ही भतीजे सत्यम कुमार (21 वर्ष) पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. हालांकि सत्यम को गाेली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. घटना के बाद मौसा अपनी बाइक […]
भतीजे सत्यम के बयान पर आरोपित सुजीत मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान के समीप सगे मौसा सुजीत मिश्रा ने अपने ही भतीजे सत्यम कुमार (21 वर्ष) पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. हालांकि सत्यम को गाेली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद मौसा अपनी बाइक से फरार हो गया. जबकि सत्यम बदहवास हालत में भागता हुआ अपने घर पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी. इसके बाद कदमकुआं पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. सत्यम के बयान के आधार पर सुजीत मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
सुजीत मिश्रा पटना सिटी के कठौतिया गली का रहने वाला है और एक हिंदी दैनिक में काम करता था. सत्यम के पिता गणेश कुमार मिश्रा भी एक हिंदी दैनिक में काम कर चुके हैं और पूरे परिवार के साथ लोहानीपुर में रह रहे हैं.
कई वर्षों से चल रहा था पारिवारिक विवाद : गणेश कुमार मिश्रा और सुजीत कुमार मिश्रा रिश्ते में साढ़ू है. तीन साल से सुजीत कुमार मिश्रा की पत्नी गणेश कुमार मिश्रा के आवास पर ही आपसी कलह के कारण रह रही है.
इसके लिए सुजीत अपने बड़े साढ़ू को जिम्मेदार मानता था और कई बार उनसे झगड़ा कर चुका था. जबकि पत्नी सुजीत मिश्रा के घर जाने को तैयार नहीं थी. इस कारण सुजीत मिश्रा काफी गुस्से में रहता था और उसने बदले की भावना में घटना को अंजाम दे दिया. जिस समय यह घटना हुई उस समय सत्यम अपनी बाइक से कांग्रेस मैदान पहुंचा था और वहां बाइक लगा कर किसी का इंतजार कर रहा था.
इसी बीच उसका मौसा पहुंचा और बिना कुछ पूछे ही फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन कर लोग जुटने लगे तो वह फरार हो गया. सत्यम की हालत भी खराब हो गयी और अपने घर पर पहुंच कर सारी जानकारी दी. कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सत्यम के मौसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पारिवारिक विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
सुजीत के घर से बरामद पिस्टल व कारतूस : अपने भतीजे पर फायरिंग कर फरार सुजीत मिश्रा के पटना सिटी स्थित आवास पर बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी की. वहां से एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किया गया है.
इसके साथ ही पुलिस ने कांग्रेस मैदान व उसके आसपास इलाके का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाल कर अनुसंधान कर रही है. संभावना जतायी है कि फायरिंग अत्याधुनिक हथियार से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement