Advertisement
पटना : सात दिनों में सुधर जाएं बीएड कॉलेज
मानक पर खरे नहीं उतरे तो रद्द होगी मान्यता प्रोफेसर इंचार्ज से नहीं चलेगा काम, प्राचार्य की करनी होगी नियुक्ति पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंडर आये मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेज को कई सख्त निर्देश दिये गये हैं. सभी कॉलेज को जल्द क्लास शुरू करने और सभी सुविधाएं बहाल करने को लेकर सात दिन […]
मानक पर खरे नहीं उतरे तो रद्द होगी मान्यता
प्रोफेसर इंचार्ज से नहीं चलेगा काम, प्राचार्य की करनी होगी नियुक्ति
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंडर आये मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेज को कई सख्त निर्देश दिये गये हैं. सभी कॉलेज को जल्द क्लास शुरू करने और सभी सुविधाएं बहाल करने को लेकर सात दिन का समय दिया गया है.
बुधवार को कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल के साथ सभी मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में कई निर्देश कुलपति ने दिये हैं. इसमें 49 कॉलेजों ने भाग लिया.
कुलपति ने साफ कहा है कि सात दिन में सभी समस्या से यूनिवर्सिटी को अवगत कराएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज से काम नहीं चलेगा. कॉलेज प्राचार्य की बहाली करे. इसके साथ सभी कॉलेज को मान्यता संबंधी के साथ विभिन्न कागजात भी सात दिनों के अंदर यूनिवर्सिटी भेजने को कहा है.
वहीं रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों को समस्या अवगत कराने के लिए यूनिवर्सिटी आने की कोई जरूरत नहीं है. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के ई-मेल पर देनी होगी.
इसके साथ उन्होंने कहा कि सात दिनों के बाद कभी भी इन सभी बीएड कॉलेज का औचक निरीक्षण होगा. निरीक्षण में मानक पर खड़ा नहीं उतरने वाले कॉलेज की मान्यता रद्द भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिस भी बीएड कॉलेज में क्लास नहीं चलता है वहां अविलंब क्लास शुरू करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement