19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए हत्या कर शव को किया गायब, प्राथमिकी

दनियावां. : थाना क्षेत्र के कोहमा गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया. विवाहिता के पिता उमेश प्रसाद ने इस मामले में दनियावां थाने में अपनी बेटी की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध […]

दनियावां. : थाना क्षेत्र के कोहमा गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया. विवाहिता के पिता उमेश प्रसाद ने इस मामले में दनियावां थाने में अपनी बेटी की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बिगहा गांव निवासी उमेश प्रसाद अपनी पुत्री गुड़िया देवी की शादी एक वर्ष पूर्व दनियावां थाना क्षेत्र के कोहामा गांव निवासी रीतलाल यादव के पुत्र चितरंजन प्रसाद से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था. शादी के तीन चार माह बाद से गुड़िया देवी के पति चितरंजन कुमार दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण गुड़िया को हमेशा प्रताड़ित करता रहता था. 20 दिन पूर्व कोहामा गांव से उमेश प्रसाद को सूचना मिली कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है और उसका इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने के दो चार दिन बाद उमेश प्रसाद जब कोहामा गांव अपनी बेटी को देखने गये तो उसका कोई अता-पता नहीं था. जब उन्होंने कहा कि मेरी बेटी कहां है तब ससुराल वालों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. उन्होंने अगल-बगल के ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि बेटी की तबीयत खराब थी दिखाने के लिए बाहर ले गया था फिर क्या हुआ कोई अता-पता नहीं.
विवाहिता के पिता कई दिनों तक अपनी बच्ची की खोजबीन की और नहीं मिलने पर दनियावां थाने में अपने दामाद चितरंजन कुमार और उसके दो भाई और भौजाई को नामजद करते हुए दहेज में बाइक नहीं देने पर गुड़िया की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी सुनील कुमार भी गांव पहुंच कर मामले की गंभीरता से छानबीन की. गुड़िया के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें