Advertisement
बिहार : इस साल से बिहार में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 160 सीटें
पटना : पीएमसीएच समेत राज्य के चार मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की कुल 160 सीटें बढ़ेंगी. सत्र 2018-19 में होने वाले नामांकन से यह लागू होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि एमबीबीएस के सीटें पीएमसीएच में 100 से बढ़ा कर 150, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर में 50 से बढ़ा […]
पटना : पीएमसीएच समेत राज्य के चार मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की कुल 160 सीटें बढ़ेंगी. सत्र 2018-19 में होने वाले नामांकन से यह लागू होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि एमबीबीएस के सीटें पीएमसीएच में 100 से बढ़ा कर 150, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर में 50 से बढ़ा कर 100, दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 90 से बढ़ा कर 100 और एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 50 से बढ़ा कर 100 कर दी गयी हैं.
चौबे ने बताया कि सीटों के बढ़ाये जाने में इन कॉलेजों की कमियां बाधक थीं, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया है कि इन कमियों को दूर कर लिया जायेगा. इसके बाद एमसीआई की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया. पिछले दिनों प्रधान सचिव के साथ मेरी बैठक हुई थी. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने पटना एम्स में एक बड़ा इमर्जेंसी विभाग खोलने के लिए संस्थान को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया है.
इमर्जेंसी में 30 बेडों को 100 किये जाने की बात है. उन्होंने बताया कि महावीर वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी और बेतिया मेडिकल कालेज में काफी कमियां हैं, जिनके कारण अब तक सीटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय नहीं हुआ है. बैठक में चौबे ने सुझाव दिया था कि इन मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाये और प्रोमोशन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाये, ताकि बिहार में पीजी की सीटें बढ़ाई जा सकें.
इंदिरा गांधी आयुर्वज्ञिान संस्थान में न्यूरो विभाग में एमसीएच कोर्स की स्वीकृति दे दी गयी है. छपरा और पूर्णिया में मेडिकल काॅलेज का जल्द शिलान्यास होगा. भागलपुर और गया में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
कहां कितनी बढ़ोतरी
पीएमसीएच 50
जेएलएनमएमसीएच 50
एसकेएमसीएच 50
डीएमसीएच 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement