सहकारिता विभाग ने दो लाख टन गेहूं खरीद का रखा है लक्ष्य, 30 जून तक होनी है खरीद
पटना : गेहूं खरीद की समय सीमा एक माह से अधिक बीत चुकी है लेकिन अब तक एक छटांक भी गेहूं की खरीद नहीं हो पायी है. जबकि, सहकारिता विभाग ने दो लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है. 30 जून तक गेहूं की खरीद होनी है.
व्यापार मंडल के जरिये गेहूं की खरीद होनी है. सहकारिता विभाग ने धान की तरह गेहूं खरीद की बात कही थी. सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. प्रदेश के 28 जिलों में गेहूं की खरीद होनी है. तय हुआ था कि व्यापार मंडल के जरिये इसकी खरीद होगी. जिन प्रखंडों में किसी कारण व्यापार मंडल गेहूं की खरीद नहीं कर पायेगा, वहां किसी पैक्स का चयन कर उसके माध्यम से इसकी खरीद होगी.
विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए यह भी तय किया था कि धान खरीद के लिए जो पोर्टल है उसी पर किसान अपना निबंधन करा सकते हैं. पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने गेहूं खरीद को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी लेकिन खरीद में गति नहीं आ पायी. मालूम हो कि धान खरीद में भी विभाग पिछड़ गया था. 30 लाख टन लक्ष्य के करीब विभाग नहीं पहुंच सका था.
नहीं मिल पा रहा है लाभकारी मूल्य
सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं होने से किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है.व्यापारी और बिचौलिये 1400 से 1550 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर ही इसे खरीद रहे हैं. किसानों लागत भी नहीं निकल पा रहा है. सरकारी स्तर पर खरीद शुरू हो जाने से खुले बाजार में भी कीमत चढ़ेगी.
जल्द शुरू होगी खरीद
एक-दो दिनों में गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी. सारी तैयारी पूरी हो गयी है. 26 जिलों में टास्क फोर्स की भी बैठक हो गयी है. किसानों की परेशानी दूर की जायेगी.
– राणा रणधीर सिंह, सहकारिता मंत्री