14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रदेश में लाभुकों की परेशानी दूर करने के लिए खुलेंगी 13 हजार राशन दुकानें, जानें किसे मिलेगी दुकान

1900 लाभुकों पर एक राशन दुकान की होगी व्यवस्था पटना : राशन दुकानों से लाभुुकों को अनाज लेने में परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य में लगभग 13 हजार और नयी राशन की दुकानें खुलेंगी. इससे लोग अपने नजदीक की राशन दुकान से अनाज ले सकेंगे. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाभुकों को अनाज लेने […]

1900 लाभुकों पर एक राशन दुकान की होगी व्यवस्था
पटना : राशन दुकानों से लाभुुकों को अनाज लेने में परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य में लगभग 13 हजार और नयी राशन की दुकानें खुलेंगी. इससे लोग अपने नजदीक की राशन दुकान से अनाज ले सकेंगे.
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाभुकों को अनाज लेने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करने पड़े, इसलिए सरकार ने नयी दुकान खोल कर राहत पहुंचाने की योजना बनायी है. ग्रामीण क्षेत्र में एक राशन दुकान में 1900 व शहरी क्षेत्र में 1350 लाभुकों को अनाज मिले इस व्यवस्था पर सरकार काम कर रही है.
वर्तमान में एक राशन दुकान में कहीं-कहीं ढाई से तीन हजार लाभुक अनाज प्राप्त कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लाभुकों की संख्या इससे भी अधिक है. राज्य में लगभग 42 हजार राशन दुकानें हैं. सरकार की नयी व्यवस्था में लगभग 55 हजार राशन दुकानों की आवश्यकता पड़ेगी.
दुकान खोलने के लिए लाइसेंस भी मिल रहा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को राशन दुकानों से अनाज लेने में सहूलियत हो इसके लिएराज्य में 13 हजार छह सौ नयी राशन दुकान खोलने की योजना है. इसके लिए सभी जिलों से रिक्ति मंगा कर इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
विभागीय सूत्र ने बताया कि 11 हजार 103 नयी राशन दुकान खोलने के संबंध में जिलों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है. रिक्ति के अनुसार नयी राशन दुकान खोलने का लाइसेंस भी मिल रहा है. दरभंगा में 600, कटिहार में 276, पटना में 151 सहित अन्य जिलों में नयी राशन दुकान खुल रही हैं. जून तक सभी नयी राशन दुकान खोलने की योजना है.
किसे मिलेगी दुकान
नयी राशन दुकान खोलने के लिए सरकार ने नियम बनाये हैं. इसके लिए कोई भी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां आवेदन दे सकता है.
इसके अलावा आरक्षण का भी प्रावधान है. इसमें एसी को 16, एसटी को एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18, पिछड़ा वर्ग को 12 व पिछड़े वर्ग की महिलाओं को तीन फीसदी आरक्षण मिलेगा. जिले में डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी नयी राशन दुकान का चयन करेगी. नयी राशन दुकान का एसडीओ लाइसेंस जारी करेंगे.
खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बताया कि लाभुकों को राहत पहुंचाने के लिए नयी राशन दुकानें खुलेंगी. एक दुकान पर ग्रामीण क्षेत्र में 1900 व शहरी क्षेत्र में 1350 लाभुकों की व्यवस्था होगी. इसके लिए 13 हजार 600 नयी राशन दुकानें खोली जायेंगी. इस संबंध में जिले में विज्ञापन प्रकाशित कर नयी राशन दुकान खोलने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें