पहल. सीएम नीतीश कुमार ने दिखायी हरी झंडी
Advertisement
पटना : कृषि विकास के लिए 76 वाहन रथ रवाना
पहल. सीएम नीतीश कुमार ने दिखायी हरी झंडी धान और बागवानी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी करना मकसद पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि के विकास के लिए 76 वाहन रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इनमें 38 खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव रथ और 38 बीज वाहन विकास वाहन रथ हैं. इनमें […]
धान और बागवानी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी करना मकसद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि के विकास के लिए 76 वाहन रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इनमें 38 खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव रथ और 38 बीज वाहन विकास वाहन रथ हैं. इनमें से एक-एक वाहन प्रदेश के सभी 38 जिलों में जायेंगे. इसका मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है. इसके लिए धान और बागवानी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी करना है. साथ ही किसानों को खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा. इस समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में हुआ. इसकी अध्यक्षता कृषि विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने की.
कृषि विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव रथ का काम खरीफ मौसम में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी देना है. यह प्रत्येक जिले के हर गांव में जायेगा. वहीं बीज वाहन विकास वाहन रथ पर खरीफ फसलों के बीज और इसके बीजोपचार के लिए कीटनाशक उपलब्ध रहेगा. इसे चयनित किसानों को ऑन-द-स्पॉट अनुदान पर उपलब्ध कराते हुए बीजोपचार भी किया जायेगा.
शिविर आयोजन 23 से 31 मई तक
अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक जिला में प्रखंड स्तर पर
प्रशिक्षण, उपादान वितरण शिविर का आयोजन 23 से 31 मई तक किया जायेगा. यह शिविर लगाने से एक दो दिन पहले इन कृषि रथों को संबंधित प्रखंड के गांवों में घुमाया जायेगा. इसका मकसद किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार और उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है.
ये रहे मौजूद : इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त सुनिल कुमार सिंह, विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव रवींद्रनाथ राय, उद्यान के निदेशक सहित कृषि विभाग के मुख्यालय के पदाधिकारी और सभी जिलों के परियोजना निदेशक मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement