Advertisement
नकली हैंड वाश व दंतमंजन बरामद
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी मदर टेरेसा मार्ग से पुलिस टीम ने पांच लाख रुपये कीमत के ब्रांडेड कंपनी डिटॉल हैंड वाॅश डाबर का लाल दंत मंजन व रैपर आदि बरामद किया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं है. बताया जाता है कि यह सामान धनंजय कुमार के मकान से बरामद […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी मदर टेरेसा मार्ग से पुलिस टीम ने पांच लाख रुपये कीमत के ब्रांडेड कंपनी डिटॉल हैंड वाॅश डाबर का लाल दंत मंजन व रैपर आदि बरामद किया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं है. बताया जाता है कि यह सामान धनंजय कुमार के मकान से बरामद किया गया. उसमें रमेश कुमार ने दो कमरा किराये पर ले रखा था और नकली उत्पाद की बिक्री करता था.
वह हर दुकान में अपने को डिटाॅल उत्पाद का वितरक बताता और फिर नकली उत्पाद को बाजार में बेच देता. इस बात की भनक स्थानीय वितरक को लग गयी और फिर कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की मदद से छापेमारी करायी गयी और पांच लाख के डिटॉल से जुड़े उत्पाद बरामद किये गये.पुलिस ने रमेश कुमार के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसके पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह नकली उत्पाद किससे लेता है और कहां बनता है. इसके साथ ही इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल है.
क्योंकि इसे बनाने के लिए शीशी का इंतजाम करने के साथ ही रैपर व सील करने की भी व्यवस्था कहीं न कहीं अवश्य होगी. जहां से माल तैयार होने के बाद रमेश के पास पहुंचता था. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement