Advertisement
बिहार :मुख्यमंत्री ने किया राजगीर मलमास मेला उद्घाटन, कहा, पर्यटन स्थलों के विकास में नहीं रहने देंगे कोर-कसर
एक माह तक चलेगा मलमास मेला बिहारशरीफ/राजगीर (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए काफी कार्य किये जा रहे हैं. इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इसके कारण यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री बुधवार को राजगीर […]
एक माह तक चलेगा मलमास मेला
बिहारशरीफ/राजगीर (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए काफी कार्य किये जा रहे हैं. इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा.
इसके कारण यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री बुधवार को राजगीर में मलमास मेले का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह मेला एक माह तक चलेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल एप की भी शुरुआत की. इससे लोगों को मलमास मेले के दौरान मिलनेवाली बुनियादी सुविधाओं की जानकारी मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर हमेशा से सर्वधर्म सद्भाव की स्थली रहा है. यहां सभी प्रमुख धर्मों के पूजा स्थल मौजूद हैं. मलमास मेले के उद्घाटन पर मौजूद रहना गर्व की बात है.
राजकीय मेला घोषित होने के बाद यहां बुनियादी सुविधाओं में काफी इजाफा होगा. उन्होंने कहा, मैं अक्सर राजगीर आता रहता हूं. यहां मन को शांति मिलती है. यहां के पहाड़ दो से 10 करोड़ वर्ष पुराने हैं.
इनसे कई प्रकार के झरनों का निकलना अद्भुत है़ भगवान बुद्ध, महावीर, गुरुनानक, बाबा मखदुम साहब का यहां से रिश्ता रहा है. यहां अद्भुत बात यह भी है कि कुछ झरनों से गर्म पानी निकलता है, तो कुछ से ठंडा पानी़ उद्घाटन समारोह को सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार, पंडा कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, फलहारी बाबा, अखिल भारतीय पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन कुमार नागर, नगर पंचायत की अध्यक्ष उर्मिला देवी आदि ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार व चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद व रीना यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतिश चंद्रा, ओएसडी गोपाल सिंह, डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, जदयू नेता डॉ विपीन कुमार यादव आदि मौजूद थे.
एप का भी उद्घाटन, मेले की सुविधाओं की मिलेगी जानकारी
– गुरुनानक कुंड का होगा जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक कुंड का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विश्व शांति स्तूप पर जाने के लिए जो रोपवे लगा है, वह अपने आप में विश्व का पहला रोपवे है. अब तो रोपवे की बगल में ही चार सीटों वाला नया रोपवे बनाने का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजगीर के सभी कुंडों को विकसित किया जा रहा है. सरस्वती और वैतरणी नदियों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतरीन कार्य किये गये हैं.
जल्द तैयार होगी जू सफारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जू सफारी बनायी जा रही है. इसमें जंगली जानवरों को विचरण करते हुए पर्यटक नजदीक से देख सकेंगे़ बंद गाड़ी में पर्यटकों को जू सफारी में भ्रमण कराया जायेगा. इसके अलावा राजगीर के जंगल वाले रास्ते को नेचर पथारी के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने इस मेले में आये साधु-संतों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राजगीर वैतरणी पार लगाने वाला स्थान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement