Advertisement
पीएमसीएच में बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग में इलाज के दौरान बच्चों की मौत के मामले लगातार आ रहे हैं. मौके के पीछे परिजन डॉक्टरों की लापरवाही बता रहे हैं. अभी सात साल की पूजा कुमारी नाम की एक बच्ची की मौत का मामला था नहीं था कि मंगलवार को फिर से शिशु […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग में इलाज के दौरान बच्चों की मौत के मामले लगातार आ रहे हैं. मौके के पीछे परिजन डॉक्टरों की लापरवाही बता रहे हैं.
अभी सात साल की पूजा कुमारी नाम की एक बच्ची की मौत का मामला था नहीं था कि मंगलवार को फिर से शिशु रोग विभाग में एक तीन साल के मासूम की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. डॉक्टरों के साथ धक्का मुक्की भी हुई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चे की स्थिति पहले से खराब थी और वह गंभीर था.
क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार परसा के रहने वाले संजीत शाह के तीन साल के बेटे छोटू कुमार की तबीयत खराब हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाये जहां शिशु वार्ड में उसे भर्ती किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने चमकी बीमारी बताया. बच्चे को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी.
डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए संजीत ने कहा कि डॉक्टरों ने भर्ती तो कर लिया, लेकिन गंभीरता से इलाज नहीं कर रहे थे. इतना ही नहीं सीनियर डॉक्टर राउंड भी नहीं लगाने आ रहे थे, इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी. वहीं हंगामे को देख मौके से जूनियर डॉक्टर भाग खड़े हुए. सुरक्षाकर्मी आये तो मामला शांत हुआ.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह सही है कि तीन साल के बच्चे की मौत हुई है, लेकिन बच्चे की हालत पहले से खराब थी. गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था. डॉ नीलम की देख रेख में बच्चे का इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की लापरवाही नहीं हैं. परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ भी धक्का-मुक्की की. किसी तरह डॉक्टरों ने खुद को बचाया.
डॉ एके जयसवाल, विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement