24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाने पर होगा फौजदारी मुकदमा

पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. प्राधिकार ने कहा है कि अभ्यर्थियों को नामांकन के साथ अयोग्य नहीं होने का शपथ पत्र भी दाखिल करना होगा. शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाने या गलत सूचना देने […]

पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. प्राधिकार ने कहा है कि अभ्यर्थियों को नामांकन के साथ अयोग्य नहीं होने का शपथ पत्र भी दाखिल करना होगा. शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाने या गलत सूचना देने पर उनके खिलाफ फौजदारी मुकदमा हो सकता है. प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक व एक समर्थक होना अनिवार्य है. प्रस्तावक-समर्थक उसी निर्वाचन क्षेत्र के होंगे, जहां से अभ्यर्थी चुनाव लड़ना चाहते हैं.

अधिकतम दो सेटों में दाखिल होगा नामांकन
अभ्यर्थियों को अधिकतम दो सेट में ही नामांकन दाखिल करने की अनुमति मिलेगी. हालांकि अभ्यर्थी को एक बार ही सिक्यूरिटी डिपोजिट जमा करानी होगी. अगर कोई अभ्यर्थी या उसके समर्थक-प्रस्तावक किसी दूसरे अभ्यर्थी का नामांकन पत्र देखना चाहें तो उनको पर्याप्त सुविधा मिलेगी. अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र की लिपिकीय भूल को मतदाता सूची के अनुरूप शुद्ध करने का मौका दिया जायेगा.
एआरओ की नियुक्ति के लिए डीएम प्राधिकृत
राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पटना सिटी के एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) नियुक्त किया है. निर्वाची पदाधिकारी के अधीन पांच निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) की नियुक्ति के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है. एआरओ के रूप में बीडीओ, सीओ या किसी वरीय उप समाहर्ता की नियुक्त किया जायेगा. नामांकन के बाद अभ्यर्थियों की सूची देवनागरी लिपि के वर्ण क्रम के अनुसार तैयार की जायेगी.
अभ्यर्थियों के नाम के क्रमांक के अनुसार उनको प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जायेगा. प्राधिकार ने पांचों निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12-12 प्रतीक चिह्न निर्धारित कर दिये हैं. इसके साथ ही 15 प्रतीक चिह्न सुरक्षित भी रखे गये हैं.
इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का होगा चुनाव
निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (पटना सिटी गुरु गोविंद सिंह पथ से पूरब से नगर निगम सीमा के पूर्वी क्षेत्र तक)
निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो (गुरु गोविंद सिंह पथ से पश्चिम गार्डिनर रोड के पूरब तक बोरिंग रोड कॉलोनी सहित)
निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन (दानापुर, खगौल, चितकोहरा, नूतन राजधानी क्षेत्र एवं पटना जिला के शेष भाग)
उत्तर बिहार के सिंह सभा निर्वाचन क्षेत्र
दक्षिण बिहार के सिंह सभा निर्वाचन क्षेत्र
चुनाव कार्यक्रम
10 मई 2018 को अधिसूचना प्रकाशित
30 मई से पांच जून तक नामांकन
07 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा
संवीक्षा में पारित आदेश के विरुद्ध 09 तक आवेदन
11 से 14 मई तक आवेदनों का निष्पादन
20 जून तक नामांकन वापसी की तिथि
26 जून को मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन
13 जुलाई को मतदान व उसी दिन शाम को मतगणना
14 जुलाई को मतगणना परिणाम की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें